ग्राम पंचायत कल्दा में जन समस्या निवारण शिविर
उमरिया
Published: April 21, 2022 05:27:00 pm
उमरिया. ग्रामीण जनों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत कल्दा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि जनता की सुनवाई करके पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए यह शिविर लगाया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। ग्रामीण महिलाओं को स्थानीय संसाधन पर आधारित उत्पाद तैयार कराया जाय। उन्होंने अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि दूरस्थ अंचल में शिविरों का आयोजन कर समस्याओं से अवगत होने तथा उनके निराकरण का कार्य किया जा रहा है। सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम ने कहा कि दूरस्थ अंचल के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित शिविर का लाभ उठाएं। समस्याओं के निराकरण के साथ ही शासन की योजना का लाभ उठाएं। ग्राम पंचायत कल्याण में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम, सरपंच उमा देवी, एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार, सीईओ जनपद करकेली, आजीविका मिशन, कृषि, महिला बाल विकास, श्रम विभाग, जल संसाधन, डीपीसी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
योजनाओं की दी जानकारी
शिविर में शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जिला स्वच्छता समन्वयक द्वारा शौचालय निर्माण कराने, उसका उपयोग करने, महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, फास्टर केयर योजना, वन स्टॉप सेंटर, कृषि विभाग द्वारा रासायनिक तरीके से खेती न करके प्राकृतिक खेती करने, नाडेप के जरिये खाद बनाने की विधि, केचुआ खाद बनाने के लिए केचुआ टांका का निर्माण करने, दलहन तिलहन बीज के मिनी किट की जानकारी, खेत मे सिंचाई के लिए ट्यूबवेल खनन, समर्सिबल पंप पर अनुदान, सिंचाई के लिए पानी का स्त्रोत होने पर पाइप लाइन, स्प्रिंकलर के लिए समस्त दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन करने, प्रदर्शन की योजना, जन जातीय कार्य विभाग द्वारा बैगा महिलाओं के लिए चलाई गई आहार अनुदान योजना, राहत योजना सहित अन्य विभागों द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक जानकारी दी गई।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें