scriptयोजनाओं की समीक्षा करने गांव-गांव पहुंचे अफसर, लगाई चौपाल, देखी खामियां | Officers reached village review plans, planted chaupals,saw flaws | Patrika News

योजनाओं की समीक्षा करने गांव-गांव पहुंचे अफसर, लगाई चौपाल, देखी खामियां

locationउमरियाPublished: Dec 07, 2019 12:02:50 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

नोडल अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

योजनाओं की समीक्षा करने गांव-गांव पहुंचे अफसर, लगाई चौपाल, देखी खामियां

योजनाओं की समीक्षा करने गांव-गांव पहुंचे अफसर, लगाई चौपाल, देखी खामियां

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की मानीटरिंग करने तथा क्रियान्वयन की कमियों को दूर करने के लिए संवाद सभा कार्यक्रम प्रारंभ किया है। जिसके तहत पूरे जिले में 40 सेक्टर जिला एवं खण्ड स्तर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी पूर्व से तय ग्रामों में पहुंचकर ग्राम पंचायतों एवं अन्य विभागोंं द्वारा संचालित योजनाओं की ग्राम चौपाल लगाकर समीक्षा की गयी। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों में पदस्थ पटवारी, विभिन्न विभागों के मैदानी अमला, ग्रापं स्तरीय, शासकीय सेवक, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन, आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनाधिकार कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर समाधानपूर्वक एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास किया। संवाद सभा कार्यक्रम के साथ 6 दिसंबर को करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत 18 ग्रामों में मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 14 ग्रामों में तथा पाली जनपद पंचायत अंतर्गत 8 ग्रामों में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, स्कूलों के संचालन, आंगनबाडी केंद्रों के संचालन ,पेयजल की उपलब्धता, मनरेगा मजदूरी भुगतान, पेंशन आदि की समीक्षा, किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता, सिंचाई के लिए नहरों से पानी की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं के तहत टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, बच्चों को दागने की कुप्रथा पर रोक लगाने के संबंध में चर्चा, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई। ग्राम गुरुवाही में जिला आबकारी अधिकारी व्ही. के चौधरी ने चौपाल सभा लगाई। जिसमें ग्रामीणेंा द्वारा पेंशन भुगतान में समस्या होना बताया गया। ग्राम संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आर.एस.धुर्वे ने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत खेरवाखुर्द में सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल ने चौपाल लगाकर लोगो से संवाद स्थापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो