scriptशिकायत मिलने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित | Panchayat secretary suspended for getting complaint | Patrika News

शिकायत मिलने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित

locationउमरियाPublished: Jul 12, 2019 10:40:00 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने किया ग्रामीणों से संवाद

Panchayat secretary suspended for getting complaint

शिकायत मिलने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने बरसते पानी में मानपुर जनपद पंचायत के सीमावर्ती एवं बाण सागर बहुउददेशीय जलाशय के डूब प्रभावित ग्राम मझोखर में पहुंच कर पंचायत भवन में संवाद कार्यक्रम के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव अशोक गौतम द्वारा योजना का लाभ नही देने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को मौके पर ही निलंबित कर दूसरे पंचायत सचिव की पदस्थापना के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत मानपुर सुरेंद्र तिवारी को दिए थे। साथ ही यह भी निर्देश दिए थे कि ग्राम मझोखर में शिविर लगाकर जन समस्याओं का निराकरण किया जाए।
ग्राम पंचायत मझोखर मे कलेक्टर के निर्देश के पश्चात शिविर का आयोजन कर 15 हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन तथा दो हितग्राहियों को कल्याणी पेंशन स्वीकृत की गई। कल्याणी पेंशन का लाभ पाने वालों में गुडिया बाई कोल तथा सीता बाई द्विवेदी शामिल है। इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन का लाभ राम दास पटेल, सरोदा कोल, कल्लू बाई कोल, अर्जुन लोनी, राम किशोर पटेल, राम प्रकाश पटेल, राम दास पटेल, शिवम पटेल, झुल्ली पटेल, राम दुलारे पटेल, काशी लोनी, लीलाबाई पटेल , ललिता बाई लोनी, दयाराम पटेल तथा टेकहाई कोल को दिया गया है।
खाद बीज की भी मिली थी शिकायत
जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सहकारी समितियो के माध्यम से खाद, बीज नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तर से जांच समिति गठित की गई है जिसमें उप संचालक कृषि , सहायक आयुक्त सहकारिता , तहसीलदार तथा प्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंंक शामिल है। समिति की जांच प्रतिवेदन पश्चात आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो