scriptअभिभावकों से जानकारी साझा करेंगे शिक्षक | Parent meeting: Teachers will share information with parents | Patrika News

अभिभावकों से जानकारी साझा करेंगे शिक्षक

locationउमरियाPublished: Oct 18, 2019 10:43:22 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिले की समस्त स्कूलों में आज एक साथ आयोजित की जाएगी बैठक

Parent meeting: Teachers will share information with parents

अभिभावकों से जानकारी साझा करेंगे शिक्षक

उमरिया. जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दृष्टि से 19 अक्टूबर को शालाओं में पालक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) होंगी । इनमें सहभागिता के लिये विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्रदान करना, शाला के अकादमिक मुद्दों की जानकारी देना, सुझाव प्राप्त करना तथा विद्यार्थियों को प्रेरित कर शैक्षिक स्तर में सुधार के लिये अभिभावकों को जागरुक करना है। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। पालकगण अपनी सुविधानुसार शाला समय के दौरान किसी भी समय, शाला में आकर अपने बच्चे की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों से प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में क्लास टीचर पालकों से उनके बच्चों के संबंध में व्यक्तिगत चर्चा करेंगे। दक्षता उन्नयन की कापियां अभिभावकों को दिखाई जायेंगी। साथ ही माता-पिता को यह जानकारी दी जाएगी कि विद्यार्थी को किन विषयों में अभ्यास की अधिक आवश्यकता है। शाला में विद्यार्थी की उपस्थिति की जानकारी दी जाएगी। अनियमित विद्यार्थियों के पालकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिये प्रेरित किया जायेगा। पालकों से उनके बच्चों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि, कक्षा में प्रश्न पूछने एवं उत्तर देने की तत्परता आदि के संबध में भी शिक्षक चर्चा करेंगे। शिक्षक पालकों से बच्चों की व्यक्तिगत आदतों, व्यवहार, कक्षा में अध्ययन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा करेंगे। पालकों का उस विषय के विषय शिक्षक से परामर्श भी कराया जायेगा, जिस विषय में उनके बच्चे की उपलब्धियां स्तर अनुकूल नही हैं। कक्षा-शिक्षक द्वारा बैठक का रिकॉर्ड संधारित किया जायेगा। शाला के प्राचार्य, प्रधानाघ्यापक, संस्था प्रमुख भी इस अवसर पर पालकों से चर्चा के लिये उपलब्घ रहेंगे। अभिभावकों को सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय की मॉनिटरिंग के लिये प्रेरित किया जायेगा ताकि शिक्षण व्यवस्था में अभिभावक सहभागी बनें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो