script

पैरेंट्स मीटिंग: अभिभावकों से साझा की छात्रों की प्रगति

locationउमरियाPublished: Oct 19, 2019 10:12:50 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिले भर की स्कूलों में आयोजित की गई पालक शिक्षक संघ की बैठक

Parents 'Meeting: Students' progress shared with parents

पैरेंट्स मीटिंग: अभिभावकों से साझा की छात्रों की प्रगति

उमरिया. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शालाओं में पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी, शाला के अकादमिक मुद्दों की जानकारी, सुझाव, विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनके शैक्षिक स्तर में सुधारने, अभिभावकों को जागरुक करने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही दक्षता उन्नयन की कॉपियां अभिभावकों को दिखाई गई तथा विद्यार्थी को किन विषयों में अभ्यास की अधिक आवश्यकता है इस संबंध में अभिभावको को अवगत कराया गया। अनियमित विद्यार्थियों के पालकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया गया। पालकों से उनके बच्चों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि, कक्षा में प्रश्न पूछने एवं उत्तर देने की तत्परता आदि के संबध में भी शिक्षको द्वारा चर्चा की गई। शिक्षक द्वारा पालकों से बच्चों की व्यक्तिगत आदतों, व्यवहार, कक्षा में अध्ययन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। पालकों का उस विषय के विषय शिक्षक से परामर्श भी कराया गया, जिस विषय में उनके बच्चे की उपलब्धियां स्तर अनुकूल नही हैं। कक्षा-शिक्षक द्वारा बैठक का रिकॉर्ड संधारित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो