scriptनिष्पक्ष व निर्भीक मतदान कराने दल रवाना | Party to take fair and bold voting | Patrika News

निष्पक्ष व निर्भीक मतदान कराने दल रवाना

locationउमरियाPublished: Apr 28, 2019 10:47:23 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों को दी शुभकामनाएं

Party to take fair and bold voting

निष्पक्ष व निर्भीक मतदान कराने दल रवाना

उमरिया. सुबह से ही लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस के आयोजन हेतु एक दिन पूर्व मतदान सामग्री स्थल शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में उत्साह का माहौल था। प्रात: 6 बजे से ही मतदान दल निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने हेतु अपने स्वजनों, निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों अथवा प्राइवेट वाहनों से पालीटेक्निक में एकत्र होने लगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतदान दलो के सदस्यों का विधिवत स्वागत किया जा रहा था। सामग्री वितरण स्थल में उल्लास का वातावरण बना हुआ था। मतदान दल के सभी सदस्य नाम की घोषणा अथवा तृतीय रेण्डमाइजेशन के पश्चात सूचना पटल में प्रदर्शित सूची के अनुसार आपस में मिल रहे थे। उनके मार्गदर्शन हेतु एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था भी की गई थी। एक घंटा पश्चात सभी दल अपने दल के सदस्यों तथा सेक्टर अधिकारी से मिलने के पश्चात अपने अपने काउण्टर में निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने हेतु लाइन मे लग गये थे। दो घंटे के भीतर समस्त मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया। उसके बाद निर्धारित रूट के वाहनों मे सवार होकर मतदान केंद्र के लिए रवाना होना शुरू किए। पूर्वान्ह 11 बजे तक मतदान दल गंतव्य के लिए रवाना हो चुके थे।
पालीटेक्निक परिसर में ही स्वयं के व्यय पर कैटींन में नास्ते एवं भोजन की व्यवस्था निर्धारित दर पर की गई थी जिससे दूर दराज से आने वाले मतदान दल के सदस्य काफी खुश नजर आ रहे थे। कैंटीन में रखी गई सामग्री की गुणवत्ता तथा मात्रा की जांच हेतु खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक निगरानी कर रहे थे। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था तथा मतदान दलों को गाइड की भी व्यवस्था की गई थी। संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश मौर्य, अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय कर रहे थे। जोनवार लगाई गई टेबिल में जोन के मतदान केन्द्रों के नाम, मतदान केंद्र क्रमांक, रूट चार्ट तथा संबंधित रूट में जाने वाले वाहन के नंबर लिखाये गये थे।
सामग्री वितरण के पश्चात सभी दलों ने सूची अनुसार सामग्री, ईव्हीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट के नबर का मिलान कर रहे थे। इसके पश्चात सेक्टर आफीसर द्वारा उनके अधीन मतदान दलों के कम्युनिकेशन नंबर तथा प्रति घंटे होने वाले मतदान के प्रतिशत की जानकारी देने हेतु मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर आफीसर से ओके रिपोर्ट मिलते ही संबंधित मतदान दल रूट दल प्रभारी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। सेक्टर आफीसरों द्वारा मतदान दलों के मतदान केन्द्रों में पहुचनें की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने सभी मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु स्वयं निष्पक्ष रहें तथा आपके आचरण से भी निष्पक्षता प्रदर्शित हो। आपने कहा कि मतदान केन्द्रों, मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा नही हों इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
सभी व्यवस्थाओं के लिए बीएलओं तथा मैदानी विभाग का अमला तैनात है। दल के सभी सदस्य एक जुटता के साथ कार्य करते हुए अच्छा परिणाम देें। यही मेरी अपेक्षा है।
मतदान सामग्री वितरण स्थल में विधानसभावार चिकित्सकों का दल तैनात था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा ए आर ओ मानपुर विधानसभा क्षेत्र अनुराग सिंह पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे, वहीं 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों के सामग्री वितरण की व्यवस्था की कमान सीईओ जिला पंचायत दिनेश मौर्य , अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय तथा ए आर ओ नीलांबर मिश्रा संभाल रहे थे। पूरे परिसर में हंसी खुशी का माहौल था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं बीच बीच में मतदान दल के सदस्यो से मिलकर उनकी कुशल क्षेम ले रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो