scriptदेशभक्ति गीतों से गूंजा स्टेडियम, ली परेड की सलामी | Patriotic played over the stadium songs, took the salute | Patrika News

देशभक्ति गीतों से गूंजा स्टेडियम, ली परेड की सलामी

locationउमरियाPublished: Jan 28, 2020 05:19:18 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह

Patriotic played over the stadium songs, took the salute

देशभक्ति गीतों से गूंजा स्टेडियम, ली परेड की सलामी

उमरिया. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया। इसके उपरांत संयुक्त परेड का निरीक्षण कर आकाश में गुब्बारे छोंड़े गये। परेड निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं परेड कमाण्डर सूबेदार शरद श्रीवास्तव ने साथ दिया। मुख्य अतिथि ने आपरेशन हिफाजत मे शहीद स्व. सीताराम रघुवंशी की पत्नी शांतीदेवी को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, वन मण्डलाधिकारी आर एस सिकरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, एसडीओपी पुलिस के के पाण्डेय, पूर्व विधायक अजय ंिसह, जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह, राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, असलम शेर, मनीष सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला पुलिस बल, पीटीएस 1-2 की टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी, गल्र्स गाइड, रेडक्रास, स्काउट, जवाहर नवोदय विद्यालय, शौर्या दल की टुकडिय़ों ने शानदार परेड कर दर्शको को ओत-प्रोत कर दिया, वहीं विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ ने रंग बिरंगे परिधानों में पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग बिरंगे परिधान, कलाई में तिरंगा लहराते आदिवासियो की जीवंत पहचान एवं देश की अखण्डता को पिरोए हुए बयां कर रहे थे। संदेश नाट्य मंच के कलाकारों ने दीपम दर्दवंशी के नेतृत्व में सुरक्षित यातायात का ंसंदेश देने वाले नाटक की प्रस्तुति दी, जिसके जीवंत प्रदर्शन को उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका उमरिया द्वारा स्वच्छता अभियान में आम जन की सहभागिता पर अधारित नाटक का स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया। नन्हें मुन्हें बच्चों की प्रस्तुति लोगों के दिलों को छू गई। इस नाटिका में उमरिया जिले एवं नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनानें हेतु किये जा रहे प्रयासों तथा उसमें आम आदमी के सक्रिय सहयोग को प्रदर्शित किया गया था। साथ ही स्वच्छ रहे , स्वस्थ रहे मेरा मध्यपद्रेश का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सिल्वर डे प्ले स्कूल द्वारा भारत हमको जान से प्यार है, बांधवगढ बाल कल्याण स्कूल चपहा द्वारा ऐ मेेरे वतन के लोगो, कन्या उमावि उमरिया द्वारा हमर पारा तुम्हर पारा, उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया द्वारा आपरेशन संजीवनी पर नाटिका, एकता पूर्व मावि फजिलगंज द्वारा जलवा तेरा जलवा जलवा,ं कन्या शिक्षा परिसर उमरिया द्वारा सुआ गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा नाचे मन होके मगन तथा हंसवाहिनी स्कूल द्वारा यह देश है वीर जवानों का की प्रस्तुति सामूहिक नृत्य के माध्यम से दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कन्या शिक्षा परिसर प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वितीय तथा बांधवगढ बाल कल्याण चपहा तृतीय स्थान पर रहे।
झांकियों का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विकास विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। चलित झांकी में उद्यानिकी विभाग , स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जिला ंपचायत, पशु पालन विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित चलित झांकिया निकाली गई। इन चलित झांकियो ंमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की झांकी में आपरेशन संजीवनी तथा कुपोषण से सुपोषण की ओर किए जा रहे प्रयासों तथा आयुष्मान भारत की थीम प्रदर्शित की गई थी। चलित झांकी में जिला पंचायत प्रथम स्थान पर, कृषि विभाग द्वितीय स्थान पर तथा आदिम जाति कल्याण विभाग तृतीय स्थान पर रहे।
किया गया पुरस्कृत
अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में गैर शस्त्रधारी परेड में एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया, गल्र्स गाईड कन्या विद्यालय, स्काउट, रेड क्रास, नवोदय विद्यालय तथा शौर्या दल एवं शस्त्र धारी परेड में जिला पुलिस बल पीटीएस 1 एवं 2 उमरिया एवं होमगार्ड उमरिया ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा शस्त्रधारी परेड सीनियर में जिला पुलिस बल को प्रथम, पीटीएस 1 उमरिया को द्वितीय एवं पीटीएस-2 को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह गैर शस्त्रधारी परेड में गल्र्स गाईड कन्या विद्यालय को प्रथम, रेड क्रास नवोदय विद्यालय को द्वितीय एवं शौर्या दल को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालयीन छात्रों से मंच संचालन कराया गया। जिसमें परेड का संचालन श्रीश मिश्रा एवं दीपक पाण्डेय द्वारा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन हरिओम चतुर्वेदी एवं सुभद्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख उदघोषक एपीसी सुशील मिश्रा रहे। जिन्हे समारोह में पुरस्कृत किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबाल जूडो करातें वालीवाल तथा हांकी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया। भोपाल मे आयोजित राष्ट्रीय एकलव्य आदिवासी खेल प्रतियोगिता में प्रदेश को पदक दिलानें वाले जूडो कराते तथा हाकी टीम के खिलाडिय़ों जो एकलव्य आदिवासी विद्यालय पाली के विद्यार्थी हैं तथा जूडो कराते के कोच को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा निवृत्त स्काउट शिक्षक बसंत वर्मा, मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा लोक सेवा समिति अमलई के श्याम सुंदर बगडिया तथा ज्वालामुखी उमरिया के मानव अधिकार कार्यकर्ता ऋषि रिछारिया को सम्मानित किया गया। लोक सभा एवं विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर तथा निर्वाचन स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। लोक सभा एवं विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्य पाल लाल जी टण्डन द्वारा मिंटों हाल भोपाल में सम्मानित किया गया था। जिले की इस उपलब्धि पर नागरिक मंच की ओर से पूर्व विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को सार्वजनिक रूप से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
किया सहभोज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय उमरिया स्थित खलेसर स्कूल में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चो के संग सुरूचि भोज में भाग लिया। सहभोज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, वनमण्डलाधिकारी आर एस सिकरवार, एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह , जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे , सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण आंनद राय सिन्हा, कार्यपालन यंत्री लोस्वायां ए बी निगम, प्राचार्य प्रदीप सिंह गहलोत, एपीसी सुशील मिश्रा, कुबेर शरण द्विवेदी, संतोष गौतम, बृजेश शर्मा, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्र छात्राओं से कहा है कि वे पढाई में जुटे। विद्यार्थियों से लगन, निष्ठा, ईमानदारी से संकल्प के साथ लक्ष्य की ओर बढने की समझाइश दी। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को कोई नही जानता इसके लिए स्वयं मेहनत कर सफलता हासिल करनी होगी।
किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण आंनद राय सिन्हां, जिला महिला बाल विकास अधिकारी शांति बेले, जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लाडिया, जिला खनिज अधिकारी मान सिंह, एपीसी सुशील मिश्रा सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही नगर पालिका उमरिया में कलेक्टर एवं प्रशासक स्वरोचिश सोमवंशी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले तथा विभागीय अमला, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इसी तरह जिला पंचायत उमरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां हुआ कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आदिम जाति सेवा समिति सहकारी मर्यादित लैम्पस कौडिय़ा में संस्था के प्रबंधक गणेश शंकर द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद सलामी दी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में जेपी विश्वकर्मा, छत्रपाल सिंह, पुराना बैगा, शिवकुमार शर्मा, बाबूलाल बैगा सुकु भाई का हांसी बाले बैगा एवं महिलाएं सहित, गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक बंधु छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शान से लहराया तिरंगा
जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुलघुली पंचायत भवन में 71 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सरपंच कस्तूरिया दानी लाल कोल द्वारा भारत माता के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में भूतपूर्व सरपंच रामबली सिंह, उपसरपंच ईश्वरदीन सिंह , धनीलाल कोल, सत्यनारायण प्रजापति, टेकम सिंह, दिनेश सिंह, मिश्री लाल बर्मन, दशरथ सिंह, छत्रपाल सिंह, गणेश शंकर द्विवेदी, अशोक कुमार प्रजापति, ओम नारायण प्रजापति, रविंद्र सिंह, सरोज प्रजापति, केएल प्रजापति, मंगलेश्वर सिंह, राम सिंह, बिंदुबासिनी, हेमवती सिंह, नर्मदा सिंह, देवलाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो