scriptPeople are traveling amidst danger, power house access road is dilapid | खतरों के बीच आवागमन कर रहे लोग, पॉवर हाउस पहुंच मार्ग हुआ जर्जर | Patrika News

खतरों के बीच आवागमन कर रहे लोग, पॉवर हाउस पहुंच मार्ग हुआ जर्जर

locationउमरियाPublished: Oct 01, 2023 04:05:39 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कालोनी से नौरोजाबाद, डिंडोरी एवं जबलपुर मार्ग का है जुड़ाव

People are traveling amidst danger, power house access road is dilapidated
People are traveling amidst danger, power house access road is dilapidated

मंगठार. संजय गांधी ताप विद्युत गृह परियोजना को आवासीय कॉलोनी जोडऩे वाली मुख्य सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। परियोजना में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं आसपास के क्षेत्र की जनता को खतरों के बीच आवागमन करना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कामगार पावर हाउस एवं क्षेत्रीय जनता किसी न किसी काम से पाली एवं अन्य जगहों आवागमन करते है लेकिन खस्ता हाल सड़क के कारण आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इस संबंध में बताया गया कि कालोनी से पावर हाउस तक करोड़ों रूपए खर्च कर सड़क का नवनिर्माण किया गया लेकिन उसके बाद समय समय पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया। छोटे-छोटे गड्ढे आज विकराल रूप धारण कर चुके हैंं जिसका कारण सिर्फ प्रबंधन और जिम्मेदारों की उदासीनता है। यह मार्ग पावर हाउस के साथ ही साथ आसपास के कुरकुचा, सुंदरदार, तिवनी, प्राकृतिक दर्शनीय स्थल छोट तुम्मी सहित मंगठार डैम होते हुए नौरोजाबाद, डिंडोरी एवं जबलपुर मार्ग से जोड़ता है। आसपास की क्षेत्रीय जनता को लंबा घूम कर जाने से राहत मिलती है। आए दिन हो रहे हादसे एमपीईबी कालोनी से पावर हाउस एवं अन्य जगहों तक पंहुचने में शिव मंदिर के सामने कालोनी में पानी के बहाव को रोकने के लिए बनाई गई कंक्रीट, शांति मोहल्ला मोड़, डैम तिराहा, कुरैशी घाट मोड़, मंगठार पंचायत भवन के सामने एवम राखड डैम रोड के पास सड़क की ऐसी स्थिति हो गई है कि यहां पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इससे ये जगह एक्सीडेंट प्वाइंट के रूप में जाने जानी लगी है जहां दो चार दिन में दुर्घटना होती ही रहती हैं। इस मुख्य मार्ग में मवेशी भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.