उमरिया

स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का होगा निराकरण

करकेली तहसील में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ

उमरियाJul 03, 2020 / 06:49 pm

ayazuddin siddiqui

People’s problems will be resolved at local level

उमरिया. करकेली तहसील में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ नायब तहसीलदार संध्या रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लोक सेवा शुभांगी मित्तल , रामदीन, के पी सिंह, आनंद तिवारी, लोक सेवा केंद्र के प्रभारी प्रकाश, नारायण तिवारी, विक्रम सिंह, मोहित केवट, नीरज सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे । जिला प्रबंधक लोक सेवा शुभांगी मित्तल ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर करकेली तहसील प्रांगण में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। लोक सेवा केंद्र के संचालित हो जाने से जन मानस को शासन की योजनाओ का लाभ त्वरित गति से मिल सकेगा। अब करकेली के आस पास के लोगों को अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए उमरिया तक नहीं जाना पडेगा। लोक सेवा केंद्र के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित ऑनलाइन सेवा का लाभ आम जनता को प्राप्त हो सकेगा साथ ही समाधान एक दिवस तत्काल सेवा का लाभ भी जनता व जनमानस को प्राप्त हो सकेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.