पाइप लाइन तोड़कर बाधित कर रहे पानी सप्लाई
सेतु निर्माण ठेकेदार पर मनमानी का आरोप

उमरिया. गांव-गांव और घर घर शुद्ध पेय जल की उपलब्धता के उद्देश्य से शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कर कई गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन सड़क एवं पुलिया निर्माण का कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण अंचल में पेय जल आपूर्ति बाधित है। बताया जाता है कि जल निगम द्वारा देश की प्रतिष्ठित जिंदल कंपनी को पेयजल आपूर्ति के लिए ठेका दिया गया है। जहां कंपनी ने उक्त कार्य पूर्ण कर बराबर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है । लेकिन मानपुर के चरणगंगा नदी में पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा बार बार पाइप लाइन तोड़कर पेय जल की आपूर्ति बाधित की जा रही है। जिससे कठार, कछौन्हा, बिजौरी, भमरहा, पिपरी टोला, करौंदी टोला ,दमना ,बडख़ेरा सहित कई गांव के लोग पानी की सप्लाई न हो पाने से परेशान है। इस सम्बंध में जिंदल कंपनी के अधिकारियों द्वारा जिले के जिम्मेदारों सहित सेतु निर्माण विभाग के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। इसके बावजूद भी ठेकेदार की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। नियमित जलापूर्ति न होने की वजह से ग्रामीणों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई दिनो तक लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने मामले में जांच कर कार्यवाही करते हुए पेयजल निरंतर आपूर्ति कराई जाने की मांग की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज