उमरिया

स्कूल परिसर में उग आए पौधे, फैली गंदगी

घुनघुटी हाईस्कूल और माध्यमिक शाला का मामला

उमरियाSep 27, 2021 / 11:09 pm

ayazuddin siddiqui

Plants grew in the school premises, the dirt spread

घुनघुटी. जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के घुनघुटी हाई स्कूल और माध्यमिक शाला में चारों तरफ गाजर घास और गंदगी की भरमार है जबकि स्कूल प्रारंभ हो गए हैं। स्कूल के चारों तरफ पेड़ पौधे उग आए हैं साथ ही कचरे का अंबार लगा हुआ है। विद्यालय की खिड़कियां टूटी फूटी हैं ,लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ,जबकि पिछले साल घुनघुटी हाई स्कूल के सामने की पुताई करा कुछ हिस्सा छोड़ दिया गया था। जिसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घुनघुटी हाई स्कूल और माध्यमिक शाला के अगल-बगल अव्यवस्था व्याप्त है। बिजली, पानी जैसी कई समस्याएं है जिनमें सुधार की आवश्यकता है। सुविधाओं का अभाव है चारो तरफ गाजर-घाय उग आई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दो माह से स्कूल संचालित है लेकिन यहां कोई साफ-सफाई नहीं दिख रही है। जिससे यहां अध्ययनरत छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि गंदगी के कारण यहां मच्छर पनप रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.