scriptआजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताकर युवकों से ठग लिया था 4.5 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Patrika News
उमरिया

आजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताकर युवकों से ठग लिया था 4.5 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रीवा से पकड़ा

उमरियाDec 05, 2024 / 03:53 pm

Ayazuddin Siddiqui

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रीवा से पकड़ा

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रीवा से पकड़ा

नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रीवा से पकड़ा है। फरियादी सुखसेन प्रजापति उम्र 24 साल निवासी ग्राम चंदवार एवं 3 अन्य ने 11 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि केशव प्रजापति नामक व्यक्ति ने खुद को जिला पंचायत में आजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताकर जिला पंचायत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चारंों से कुल 4.5 लाख रूपए ले लिए हैं। अब उसका पता नहीं चल रहा है। थाना कोतवाली में धारा 318(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान शिवकुमार प्रजापति पिता मोहन लाल प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम सरई जिला रीवा के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए न मिलने पर अपने मुखबिर तैयार किए। अंतत: पुलिस टीम को आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली। कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि बालेन्द्र शर्मा, उनि बृजकिशार गर्ग, प्र.आर. शिशिर, आर. सैय्यद मराज, नीलेश, कृष्णा कापसे, नरबद एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की भूमिका रही है।

Hindi News / Umaria / आजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताकर युवकों से ठग लिया था 4.5 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो