scriptगांजा ले जाते दो आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा | police Two accused arrested for ganja | Patrika News
उमरिया

गांजा ले जाते दो आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

पुलिस की दबिश से पहले भूमिगत हुआ व्यापारी

उमरियाJan 10, 2019 / 01:58 pm

shubham singh

police Two accused arrested for ganja

police Two accused arrested for ganja

उमरिया। चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम
धतूरा निवासी छोटेलाल पिता झुररू
यादव 58 वर्ष को पुलिस ने मुखबिर
की सूचना पर रंगे हाथ गांजा बेचते
जाते समय दबोचा है,इसके अलावा
कंजु पिता बहोरी चौधरी उम्र 50 वर्ष
की भी गिरफ्तारी की गई है,इन दोनों
आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद
बुधवार को न्यायालय में पेश किया
जाएगा।
थाना प्रभारी एम एल वर्मा ने
बताया कि आरोपी छोटे लाल के
पास से 1.400 ग्राम गांजा जप्त किया
गया है,इसके अलावा दूसरे आरोपी
कंजु चौधरी के पास से 2३5 ग्राम
गांजा पकड़ा गया है,इन आरोपियों के
विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत
कार्रवाई की गई है।
बताया जाता है कि पुलिस ने इन
दोनों आरोपियों के पास से तकरीबन
20 हजार बाजारू कीमत की गांजा
जप्त करने के बाद आरोपियों की
निशानदेही पर कई जगह दबिश दी
है,परन्तु आरोपियों की गिरफ्तारी के
बाद ही नशे के ये सभी बड़े
कारोबारी भूमिगत हो गए, जिस
वजह से बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी
स्भव नही हो सकी है,हालांकि
पुलिस की माने तो पुलिस अधीक्षक
के निर्देशन में निरन्तर कार्यवाही की
जानी है,जिससे क्षेत्र में गांजे की
अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा
सके। गांजे की धरपकड़ में चंदिया
थाने से मुख्य रूप से थाना प्रभारी
एमएल वर्मा सहित रसिया साकेत,
धर्मेंद्र चौधरी, दिनेश तिवारी, आनंद
केदार, सूर्यप्रकाश शु?ल, रोहित
जाटव, प्रमोद जाटव, थान सिंह,
घनश्याम सिंह की महती भूमिका
रही है।
अवैध रेत जप्त किया

एसडीएम दीपक चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30
ट्रै€टर अवैध रेत जप्त किया है।
जिसे सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम
कार्यालय प्रांगण में रखाया गया है।
एसडीएम दीपक चौहान ने जानकारी
देते हुए बताया कि वह क्षेत्र भ्रमण के
दौरान पाली Žलॉक के ग्राम ममान
गए हुए थे जहां उनको जानकारी
मिली कि ममान के समीप एक नाला
के किनारे अवैध रूप से रेत का
भंडारण किया गया है। जिसमें
एसडीएम ने छापामार कार्यवाही
करते हुए मौके से 30 ट्रै€टर अवैध
रेत जप्त किया है। एसडीएम ने
बताया कि यह रेत का भंडारण
किसके द्वारा किया गया था इसकी
जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि पाली क्षेत्र में अवैध
रेत उत्खनन अपनी चरम सीमा में
पहुंच गया है। यहां बेधड़क तरीके से रेत
व्यवसाई अवैध रेत व्यवसाय को
गति दे रहे हैं। पाली क्षेत्र से लगे
बंनौदा बेली जमुहाई, सुंदरदादर,
तिमनी, अमहा, गोइरा ,सूखा ,धौरई
आदि के जंगल से रेत का अवैध
उत्खनन जोरों पर जारी है।

Home / Umaria / गांजा ले जाते दो आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो