scriptउमरिया में रुकेगी गरीब रथ, कोलकाता के लिए मिलेगी ट्रेन, जीएम का आश्वासन | Poor chariot express will stop in Umaria | Patrika News

उमरिया में रुकेगी गरीब रथ, कोलकाता के लिए मिलेगी ट्रेन, जीएम का आश्वासन

locationउमरियाPublished: Jan 13, 2019 02:11:16 pm

Submitted by:

shubham singh

जिले के कई संगठनों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

Poor chariot express will stop in Umaria

Poor chariot express will stop in Umaria

उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने उमरिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केडीआर यूसीसी के सदस्य जितेंद्र कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश रेल यात्री एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनुच्छेद अनुज सेन ने महाप्रबंधक से मिलकर अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांगे उमरिया में समस्त ट्रेनों के स्टॉपेज एवं ऑथेंटिकेशन सिस्टम
विकट गंज रोड एवं फुटओवर ब्रिज चंदिया बिरसिंहपुर करकेली नौरोजाबाद में जबलपुर-अंबिकापुर का स्टॉपेज एवं गोंदिया बरौनी का स्टॉपेज Óवालामुखी फाटक पर
कॉलोनी वासियों एवं मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए फुटओवर ब्रिज की मांग, मासिक टिकट धारकों के लिए पैसेंजर एवं इंटरसिटी गाडिय़ों में अलग से बोगी लगाने की मांग एवं वाहन स्टैंड में शेड निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें महा प्रबंधक द्वारा उमरिया में गरीब रथ एवं कोलकाता के लिए एक ट्रेन देने का आश्वासन दिया जिसका स्टॉपेज जल्दी उमरिया में होगा इसके साथ चंदिया
बिरसिंहपुर करकेली नरोजाबाद में इंटरसिटी एवं गोंदिया बरौनी के स्टॉपेज के लिए प्रस्ताव रेल बोर्ड को प्रेषित करने निर्देशित किया गया ज्ञापन में जितेंद्र कुमार गुप्ता सेन सेन सुमित केसरवानी सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संगठन के लोग
उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अपने स्तर पर महाप्रबंधक के सामने मांग रखी।


चंदिया , रीवा चिरमिरी ट्रेन के स्टापेज की मांग
घुनघुटी- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक घुनघुटी के चांदपुर 226 में
रेलवे का पुल का निरीक्षण कर और मोड ई जो रेलवे विभाग द्वारा कठिनाई से
बनाया उसी की निरीक्षण जीएम के द्वारा किया गया वहीं घुनघुटी की जनता
ने हजारों की तादात पर पहुंचकर चंदिया चिरमिरी एवं रीवा चिरमिरी व नर्मदा
ए?सप्रेस ट्रेन की मांग की वहीं घुनघुटी का क्षेत्र जो 28 पंचायतों से घिरा हुआ
क्षेत्र जहां 20000 से 35 हजार तक की जनसंख्या वाला क्षेत्र घुनघुटी जहां दो
ट्रेन खड़ी होती है सटल और लोकल जनता ओं की मांग है कि यहां चंदिया
चिरमिरी रीवा चिरमिरी एवं नर्मदा ए?सप्रेस की मांग की जा रही है वहीं यहां
की जनता ने 201& में एक बार ट्रेन की मांग की गई थी लेकिन यहां कोई भी
रेलवे अधिकारी नहीं सुना अब यहां 2019 में दोबारा मांग की गई हैण्अगर
हमारी मांग पूरी करे कि तीन ट्रेनों की मांग हमारे द्वारा की जा रही है अगर
यह ट्रेन 26 जनवरी तक नहीं रुकी तो हमारी द्वारा यहां धरना प्रदर्शन किया
वहीं घुनघुटी की जनताओ ने उन्हें कई बार रेलवे आधिकारियो को ज्ञापन
भी सौंप चुका लेकिन अभी तक यहां कोई सुनाई नहीं हुई वहीं ट्रेनों की मांग
लगातार करती जा रहे हैं लेकिन अभी तक यहां कोई ट्रेन की मांग पूरी नहीं
हुई यहां जीएम को सामने ज्ञापन सौंपा ै घुनघुटी के सरपंच शंकर सिंह
चांदपुर के सरपंच छोटे लाल बैगा विवेक शिवहरे अशोक नयक विनय केवट
मनोज शिवहरे अजू वर्मा गौरव शिवहरे शुखीराम यादव व सभी गांव की
जनताओ ने ट्रेनों की मांग किया है।


रुकेंगी जरूरी ट्रेनें, लगेगा कोच डिस्प्ले
उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कांग्रेस को जिला मुख्यालय
की स्टेशन पर प्रथक कोच डिस्प्ले , जरूरी ट्रेनों का स्टापेज, शहर की
जलप्रदाय योजना हेतु पाइप लाइन क्रासिंग सहित कई मांगे जल्द ही पूरी
करने का आश्वासन दिया है। जिला कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मप्र कांग्रेस
कमेटी के महामंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में आज उमरिया स्टेशन पर पहुंचे
जीएम रेलवे से मुलाकात कर जिले की रेलवे समस्याओं को लेकर ज्ञापन
सौंपा। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री
ठाकुर दास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, उदयप्रताप सिंह
सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। जीएम से चर्चा करते हुए
कांग्रेस नेताओं कहा कि मॉडल स्टेशन होने, विश्वप्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़
नेशनल पार्क, कोयल खदानों से औद्योगिक संस्थान स्थित होने के बावजूद
उमरिया में दर्जनों ट्रेनों का स्टापेज नहीं है वहीं जिले की अन्य स्टेशनों पर भी
ट्रेनों का स्टापेज और कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। महाप्रबंधक ने
जल्द ही उमरिया में जरूरी ट्रेन रोकने कोच डिस्ह्रश्वले लगवाने का आश्वासन
दिया सांथ ही एडीईएन को नगर पालिका की पाइप लाइन क्रासिंग में आ रही
दि? कतें एवं समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व मप्र
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने उमरिया रेलवे
स्टेशन के वीआईपी रूम में जीएम का आत्मीय स्वागत किया जिस पर जीएम
ने सिंह को बिलासपुर आने का न्यौता दिया।


बांधवगढ़ के नाम से चलाई जाए ट्रेन : पुष्पराज सिंह
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के द्वारा वार्षिक निरीक्षण एवं समस्याओं की निराकरण के लिए आज उमरिया आगमन पर जिला नागरिक मंच जिले के रहवासियों के रेल समस्याओं को लेकर मिलाएजिस पर उन्होंने तत्काल में मांगों के क्रियान्वयन की बात कही। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोंइन के उमरिया आगमन पर परंपरागत तरीके से जिला नागरिक मंच ने रेलवे की समस्याओं को लेकर मिलकर बहूसूत्री मांग का ज्ञापन उमरिया जिले के रावासियों के साथ प्रस्तुत किया महाप्रबंधक ने स्वर प्रथम नागरिक मंच के लोगों से मिला और समस्याओं को जाना इस अवसर परजिला नागरिक मंच की ओर से पुष्पराज सिंह एडवोकेट ने महाप्रबंधक बिलासपुर जोन को ट्रेन स्टॉपेज एवं कोच डिस्ह्रश्वले बांधवगढ़ के नाम से नई ट्रेन चलाई जाने एव कई सप्ताहिक ट्रेनों का स्टापेज करने एएसीलेटर, एटीएम रुटेशन का विस्तार , रेल सुविधाओं सहित जिले के घुनघुटी पालीए नरोजाबाद एऔर चदियामें ट्रेन स्टॉपेज और रेल सुविधाओं के लिए बात कही और ज्ञापन दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो