script

अवैध उत्खनन पर नहीं लग रहा विराम, नहीं पहुंच पा रहा प्रशासनिक अमला

locationउमरियाPublished: Jun 26, 2019 04:58:19 pm

Submitted by:

amaresh singh

नदी से रोजाना लाखों रुपए का अवैध रेत का कारोबार हो रहा है

Preventing not appearing on illegal sand excavation

अवैध उत्खनन पर नहीं लग रहा विराम, नहीं पहुंच पा रहा प्रशासनिक अमला

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली। जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत बेली व जमुहाई में खुलेआम अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर नदी नालों को छलनी किया जा रहा है। एनजीटी, खनिज व पर्यावरण विभाग द्वारा कितने भी सख्त नियम लागू किए जाएं लेकिन इन कारोबारियों के सामने सब बौने साबित हो रहे हैं।

किसानों को मिल रहे महंगे दामों में बीज, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे उभरी

एनजीटी की मुख्य पीठ ने भी माना उत्खनन की बात
जनहित याचिका में एनजीटी की मुख्य पीठ ने माना था कि बेली की नदी से रोजाना लाखों रुपए की अवैध रेत का कारोबार हो रहा है। वहीं खदानों में भी रेत का उत्खनन अभी बंद किया गया है लेकिन कारोबारियों के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन रातों-रात कर रहे हैं। ठेकेदार व गांव के कुछ ऐसे सहयोगी जो नदी से मजदूरों के द्वारा मजदूरी देकर रेत को नदी से निकलवा कर ट्रैक्टर में लाकर हाईवा व ट्रैक्टर के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान रातों- रात पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

मैदानी अमले के कार्यों पर रखें नजर, शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले

रेत निकालकर कर रहे परिवहन
जंगली व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण प्रशासनिक अमला यहां नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते इस कारोबार को दिन प्रतिदिन बढ़ावा मिल रहा है। यहां रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए वन विभाग द्वारा तीन ट्रैक्टर जब्त भी किए गए हैं। बेली नदी से पहले रेत निकालकर भण्डारण किया जा रहा था। इन दिनो भण्डारण को साफ करा दिया गया है। अब कारोबारी सीधे रेत निकालकर परिवहन कर रहे हैं। इन कारोबारियों पर नकेल कसने की महती आवश्यक्ता है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह कारोबारी बेली नदी को पूरी तरह से छलनी कर देंगे।

मरीजों की पहचान करने घरों में नहीं दे रहे दस्तक, 12 जांच केन्द्र के बाद भी टीबी मरीजोंं की बढ़ रही तादाद

ट्रेंडिंग वीडियो