scriptप्राचार्य का रुका स्थानांतरण, छात्रों ने फूल माला से किया स्वागत | Principal stopped transfer, students welcomed with flower garland | Patrika News

प्राचार्य का रुका स्थानांतरण, छात्रों ने फूल माला से किया स्वागत

locationउमरियाPublished: Oct 18, 2019 12:00:30 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

अभिभावकों व छात्रों ने कहा अब सुधर जाएंगी व्यवस्था

प्राचार्य का रुका स्थानांतरण, छात्रों ने फूल माला से किया स्वागत

प्राचार्य का रुका स्थानांतरण, छात्रों ने फूल माला से किया स्वागत

उमरिया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरेवा मे मंगलवार को प्रार्चाय पद का पदभार रमाकांत चतुर्वेदी द्वारा पुन: ग्रहण करने पर छात्र छात्राओं और अभिभावकों में प्रसन्नता की लहर व्याप्त है। प्रिंसिपल चतुर्वेदी की वापसी पर यहां के स्टूडेंट्स ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का कहना है कि अब हमारी पढ़ाई भलीभांति एवं सुचारू रूप से हो सकेगी । वहीं इस मौके पर प्राचार्य चतुर्वेदी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस स्नेह से अभिभूत होकर उन्हें सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचने का आशीष प्रदान किया। साथ ही नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहकर अपनी पढ़ाई की ओर पूरी तन्मयता बरतने की सलाह दी है। वहीं अभिभावकों ने भी अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आपके विद्यालय प्रबंधन में हमारे बच्चों की पढ़ाई भलीभांति होती है और ट्यूशन लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती अभी आपके न रहने से यहां की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई थी जो कि दो दिन में ही वापस पटरी पर लौट आई है। जिससे हमें खुशी है तथा हमारे बच्चे भी प्रसन्न हैं। गौरतलब हो कि प्राचार्य रमाकांत चतुर्वेदी का स्थानांतरण यहां से अन्यत्र हो जाने से इसका चौतरफा विरोध शुरू हो गया था लेकिन अब इन्हें भरेवा हायर सेकण्ड्री स्कूल में यथावत किए जाने से लोगों में प्रसन्नता और अपने बच्चों के भविष्य के प्रति निश्चिंतता दिखाई दे रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो