scriptरात में कराते हैं भोजन: गरीबों व असहाय लोगों के मसीहा बने युवा | Provides food at night: youth become the messiah of poor and helpless | Patrika News

रात में कराते हैं भोजन: गरीबों व असहाय लोगों के मसीहा बने युवा

locationउमरियाPublished: Oct 13, 2019 10:01:38 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

टीम कर्तव्य कर रही हर संभव मदद

Provides food at night: youth become the messiah of poor and helpless

रात में कराते हैं भोजन: गरीबों व असहाय लोगों के मसीहा बने युवा

उमरिया. गरीबो, असहाय, लोगों की सेवा करना, नारायण की सेवा करने के समान है, जिसकों चरितार्थ कर दिखाया है नगर के युवा साथियो ने। यह युवा नगर के प्रमुख स्थलो में आसमान की छत के नीचे रात्रि काटने वाले गरीब, असहाय लोगों के पास पहुंच कर उनको नि:शुल्क भोजन कराते है। इसके साथ ही टीम कर्तव्य के द्वारा उनकी कुशल क्षेम पूछते हुए हर संभव मदद की जाती है। टीम कर्तव्य में प्रिंश यादव, धर्मेंद्र, शशांक गुप्ता, अमित, सन्नी निभानी, प्रकाश राजपूत, लवकुश साहू, गोलू खटिक, अतुल रजक, पवन राय, चिन्टू विश्वकर्मा, कृष्णा, शिवम शामिल है। जो विगत एक माह से गरीबो, असहाय, जरूरत मंदो को भोजन करा रहे है। विदित हो कि टीम कर्तव्य के द्वारा लोगों को रोटी, सब्जी, दाल चावल का वितरण नि:शुल्क किया जाता है। टीम कर्तव्य के द्वारा गत् दिवस सगरा मंदिर एवं रेल्वे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों को खाना वितरित किया गया।
स्वच्छता का दे रहे संदेश
इसके साथ ही टीम कर्तव्य के द्वारा भोजन लेने वाले लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। उनके द्वारा यह समझाइश दी जाती है कि खाना खाने के बाद थाली स्टेशन परिसर पर रखे डस्टबीन मे फेंके ताकि उमरिया रेल्वे स्टेशन परिसर स्वच्छ, सुंदर बना रहे। जिनकी बातो को मानकर खाना लेने वाले लोग खाना खाने के बाद थाली डस्टबीन मे फेंक रहे है।
नशे से रहें दूर
टीम कर्तव्य के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। निश्ंिचत रूप से उनके द्वारा दी गई यह समझाइश लोग आत्म सात करेंगे तो एक अच्छे समाज एवं नशे मुक्त समाज का निर्माण होगा। टीम कर्तव्य का कहना है कि अधिकतर लोग नशे की हालत में अपराध को अंजाम दे रहे है। परिवारों में कलह बढ़ रही है इसके साथ ही यह नशा उनके शरीर को अंदर से खोखला करता जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो