scriptलापरवाही बरतने पर मिली सजा | Punishment on negligence | Patrika News

लापरवाही बरतने पर मिली सजा

locationउमरियाPublished: Mar 25, 2019 10:38:55 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने छ: बीएलओं को किया निलंबित

Punishment on negligence

लापरवाही बरतने पर मिली सजा

उमरिया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले 6 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संबंधित बीएलओं द्वारा पूर्व के बीएलओ से प्रभार प्राप्त नही करने, नियुक्ति आदेश लेने से इंकार करने, बीएलओ के प्राप्त दायित्व के निर्वहन से इंकार करने आदि कारणों से किया गया है। निलंबित होने वाले बीएलओं में भगवान दास गोंड सहायक शिक्षक बालक छात्रावास मानपुर एव ंबीएलओ 126 मानपुर, सरनाम बैगा सहा. अध्यापक शा. उन्नत प्राथमिक विद्यालय बांदा एव ंबीएलओ 207 बांदा, कोदूलाल कोल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय मढउ बीएलओ 160 मढउ, जीतेंद्र रेहंगडाले सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमहा एवं बीएलओं 207 बांधा, दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी अध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय असोढ एव ंबीएलओ 29 असोढ , संतोष पटेल सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमहा एव ंबीएलओं 207 बांधा शामिल है।
कारण बताओ नोटिस
कमिश्रर शहडोल संभाग द्वारा कलेक्टर उमरयिा के प्रस्ताव क्रमांक ५३८३ दिनंाक ६-१०-२०१८ के अनुक्रम में कार्यालयीन पत्र क्रमांक ४६९९ दिनांक ११.१०.२०१८ द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उत्तर प्राप्त किया गया तथा प्रस्तुत उत्तर पर कलेक्टर उमरिया से अभिमत लिया गया। जिसमें प्रस्तुत जवाब को समाधान कारक न होना प्रतिवेदित किया गया। तत्संबंध में आयुक्त द्वारा समक्ष सुनवाई हेतु ४ मार्च को तिथि नियत की गई थी, जिसमें शांति देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित नही हुई। आयुक्त द्वारा सुनवाई हेतु आगामी तिथि २७ मार्च नियत की गई है। जिसमें नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है। साथ ही अनुपस्थित होने का कारण भी पेश करने को कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो