उमरिया

खरीदी केन्द्रो में समय पर नहीं पहुंच रहे बारदाने

किसान परेशान

उमरियाMay 09, 2019 / 10:38 pm

ayazuddin siddiqui

खरीदी केन्द्रो में समय पर नहीं पहुंच रहे बारदाने

उमरिया. गेंहू की खरीदी का दिनांक प्रदेश सरकार ने 23 मई निर्धारित किया है लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम के परिवहनकर्ता ठेकेदार की मनमर्जी और विपणन संघ के अधिकारियों की मिलीभगत से किसान परेशान है। तपती धूप और भीषण गर्मी में किसान अपना- अपना गेंहू बेचने के लिए 3 दिन से खरीदी केन्द में बैठे हैं। खरीदी केंद्र गढ़पुरी में 3 दिन से परेशान ग्राम बमेरा के किसान गिरीश प्रजापति ने बताया कि यहां अपना अनाज लेकर बेचने आये हैं लेकिन 3 दिन से बोरी नहींं होने के कारण एक ट्राली अनाज लेकर यहां पड़े हैं यहां के खरीदी प्रभारी कहते हैं कि मैं फोन किया हूं लेकिन परिवहन कर्ता बोरी नहीं ला रहा है । वहीं मौके पर मौजूद समिति के आपरेटर अशोक पटेल ने बताया कि बोरी नहीं है। हमने 3 दिन से ट्रांसपोर्टर से भी बात किया है और उनके द्वारा कहा गया की हम बोरी भेज रहे हैं। इसके बावजूद भी बोरी नहीं आई अभी आज हमारी डी एस ओ से बात हुई है तो बोले कि मैं तत्काल बारदाना की व्यवस्था करता हू। इसी सम्बन्ध में हमारे खरीदी प्रभारी गुप्ता भी उमरिया गए हैं हमने व्हाट्सएप में भी पत्र बना कर डाला है। जिस गु्रप में सभी अधिकारी जुड़े हैं और उस गु्रप के माध्यम से सबको अवगत हो जाता है । इस मामले में जब विपणन संघ की डी एम ओ शिखा वर्मा से फोन पर बात किया गया तो उन्होने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सोनी ने साफ कह दिया कि मुझे इससे कोई मतलब नहीं है विपणन के डी एम ओ से बात कीजिये। विपणन संघे के नोडल अधिकारी अर्जुन सिंह ध्रुव ने कहा कि मैं किसी भी तरह बोरी भेजने की व्यवस्था करता हूँ मैं खुद परेशान हूँ ट्रांसपोर्टर नहीं सुनता है। जिला आपूर्ति अधिकारी बालवेंद्र सिंह परिहार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि किसान के परेशान होने की स्थिति नहीं आयेगी कल शाम को जानकारी के अनुसार प्रोग्राम बन गया है बारदाना पंहुचने का सुबह से गाडी लोडिंग में है।

Hindi News / Umaria / खरीदी केन्द्रो में समय पर नहीं पहुंच रहे बारदाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.