परिणामों की शुद्धता ही प्रशिक्षण का उद्देश्य: कलेक्टर
मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
परिणामों की शुद्धता ही प्रशिक्षण का उद्देश्य: कलेक्टर
उमरिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: बांधवगढ़ एवं मानपुर की मतगणना 11 दिसंबर को शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में संपन्न होगी। मतगणना कार्य में संलग्न माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षकों तथा मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण आज जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह की उपस्थिति में शासकीय महाविद्यालय उमरिया में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जी एस धुर्वे, रिटर्निग आफीसर बांधवगढ नीलांबर मिश्रा, मानपुर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर एल के पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहकर मतगणना कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह मतगणना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान टेबुलेशन कार्य करने वाला अमला परिणामो ंकी शुद्धता पर विशेष रूप से ध्यान दें। आपके द्वारा किए जाने वाले टेबुलेशन के आधार पर ही परिणामों की घोषणा होगी। इसलिए मतगणना कार्य में संलग्न सभी मतगणना कर्मी चौकन्ना रहें तथा बिना किसी जल्दबाजी के अपने कार्यो को अंजाम दें। मतदान केंद्र वार संबंधित उम्मीदवारों को प्राप्त मत के आकड़े ही लिखे जाए। आपने बताया कि मतगणना कर्मियों को मतगणना दिवस 11 दिसंबर को प्रात: 6 बजे मतगणना केंद्र में पहुचना होगा। उसी दिन उन्हें पता चल सकेगा कि उनकी ड्युटी किस मतदान केंद्र के किस टेबिल पर लगी है। साथ ही उन्हें ड्यूटी आदेश तथा परिचय पत्र भी मतगणना केंद्र के बाहर बनाये गये सुविधा केन्द्रों के माध्यम से वितरित किए जायेगे।
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। प्रात: 8.30 बजे से ईव्हीएम के माध्यम से मतगणना प्रारंभ हो सकेगी। उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान आदर्श व्यवहार करने की समझाइश दी तथा आपत्ति की स्थिति में निराकरण हेतु सक्षम अधिकारी ए आर ओ अथवा आर ओ को प्रकरण स्थानांतरित करने की समझाइश दी गई। प्रशिक्षण में चक्रवार होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के आवश्यक निर्देशों के साथ साथ किसी भी तरह की शंका होने पर उनका निराकरण किया गया। आपने बताया कि मतगणना कर्मी मोबाइल लेकर मतगणना स्थल में नही जाए। क्योकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मोबाइल के उपयोग पर बंदिश लगाई गई है।
मोबाइल, धूम्रपान का उपयोग वर्जित रहेगा
विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर 2018 को शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया में की जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल तथा धूम्रपान का उपयोग वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर संलग्न मतगणना कर्मचारी अधिकारी , अभ्यर्थी , निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओंं को धूम्रपान संबंधी वस्तुएं जैसे जरदा, पान, सुपारी, पाउच, बीडी, सिगरेट आदि में नही ले जाने तथा उनका उपयोग पूर्णत: वर्जित की बात कही गई है। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया है।
Hindi News / Umaria / परिणामों की शुद्धता ही प्रशिक्षण का उद्देश्य: कलेक्टर