scriptसड़कों पर भरेगा बारिश का पानी | Rain water will flood | Patrika News

सड़कों पर भरेगा बारिश का पानी

locationउमरियाPublished: Jun 17, 2019 10:29:49 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नपा ने नहीं किए इंतजाम

Rain water will flood

सड़कों पर भरेगा बारिश का पानी

उमरिया. नगरपालिका ने बरसात पूर्व शहर की जर्जर सड़कों और नालियों का रख रखाव नहंी कराया है। जिससे वर्षा के समय नगर में गंदगी बढऩे और भराव की स्थिति निर्मित होने के आसार प्रबल नजर आ रहे हैं। नगर के अंदर एक दर्जन स्थानों पर सड़कों पर कटाव और बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिनमें पानी भरा रहता है। बताया जा रहा है कि नगर के झिरिया मोहल्ले के मुख्य मार्ग में ऐसी स्थिति पिछले एक वर्ष से बनी हुई है। यहां आए दिन बाइक चालक गिर कर चोटिल होते हैं। वर्षा के समय इन गड्ढों पर कीचड़ पानी भर जाने से यह दिखाई नहीं पड़ेंगे और वाहन चालक इनमें गिरेंगे। नगर पालिका द्वारा वर्षा पूर्व सड़कों तथा शहर के निचले क्षेत्रों में भराव रोकने सुधार कार्य करने तथा रख रखाव का निर्णय लिया गया था, लेकिन उसमें क्रियान्वयन करने की बजाय उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। यही स्थिति नालियों की भी है। कई स्थानों पर शहर की प्रमुख नालियां जर्जर होकर टूट चुकी हैं। जिनसे निस्तारी पानी सड़क में बह रहा है, जिससे बस्तियों में गंदगी बढ़ रही है। नगरपालिका ने पहले सुधार का आश्वासन दिया फिर कहने लगी कि नगर में ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा।
इनका कहना है
सड़कों में सुधार कार्य कराया जा रहा है। कुछ निचले क्षेत्रों में समतलीकरण का कार्य भी कराया गया है।
हेमेश्वरी पटेल, सीएमओ उमरिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो