उमरिया

निकाली गई रैली, स्वच्छता का दिया गया संदेश

12 जनवरी से शुरू हुआ राष्ट्रीय युवा पखवाड़ा

उमरियाJan 20, 2020 / 06:02 pm

ayazuddin siddiqui

निकाली गई रैली, स्वच्छता का दिया गया संदेश

उमरिया. नेहरू युवा केन्द्र जिला उमरिया द्वारा आयोजित युवा दिवस वा राष्ट्रीय युवा सप्ताह पखवाडा 12 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। जिसका समापन 19 जनवरी को हुआ । विकासखण्ड पाली में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान 12 जनवरी को युवाओ के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद वा भारत माता के चित्रपटल पर मालार्पण व आरती कर युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा दिवस कार्यक्रम के दौरान जल संग्रह, सगरा तालाब पर स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से सफाई , चंदशेखर आजाद युथ क्लब के सदस्यो के साथ मिलकर किया गया। आगामी कार्यक्रम के फिट इंडिया के माध्यम से साईकल रैली का आयोजन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संदेश को लेकर नगर भ्रमण किया गया।
स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन व राष्ट्र पुननिर्माण विषय पर संगोष्ठी के साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नितिन बशानी, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक हिमांशु तिवारी, उत्कर्ष माथुर, आकाश सिंह, चंदशेखर युथ क्लब अध्यक्ष संकल्प कोल, सचिव सुदामा केवट, संतोष राठौर, रोहित कोल, राहुल कोल, भारत कोल एवं सभी युवा मंडल के सदस्यों ने सहभागिता दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.