scriptरमई की शिकायत पर शिक्षक रामलाल निलंबित | Ramlal suspended on Ramai's complaint | Patrika News

रमई की शिकायत पर शिक्षक रामलाल निलंबित

locationउमरियाPublished: Jul 11, 2018 08:53:54 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जनसुनवाई: 113 नागरिकों ने बताई व्यथा

Ramlal suspended on Ramai's complaint

Ramlal suspended on Ramai’s complaint

उमरिया. जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आने वाले 113 नागरिकों की समस्याएं कलेक्टर माल सिंह ने सुनी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 65 वर्षीय रमई पिता बुद्धु कुम्हार ग्राम परासी तहसील मानपुर ने कलेक्टर के समक्ष इस बात की शिकायत की कि रामलाल शिक्षक महामन परासी निवासी करौंदिया छात्रावास परासी में 2007-08 से पदस्थ है, और मेरे घर में किराये से रहता था। वर्ष 2009 में बहन सिखतिया, जो गोवर्दे में ब्याही थी, के साथ अवैध संबंध बनाकर रख लिया, जबकि पहली पत्नी ग्राम करौंदिया में है। बहन को भी पैतृक भूमि मिली है। शिकायतकर्ता रमई को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, जिसे शिक्षक रामलाल नही बनाने दे रहा है। बहन सुखवतिया को विधवा बनाकर प्रधानमंत्री आवास दिलवा दिया है और मेरा घर गिराने की धमकी देता है। आये दिन शिक्षक द्वारा पैसे के दम पर मारने की धमकी के साथ साथ गुण्डों से परेशान कराता रहता है। कलेक्टर माल सिंह ने रमई कुम्हार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक रामलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ साथ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिया है। जनसुनवाई में झाडू मोहल्ले की महिलाओं ने सामूहिक रूप से शिकायत की है कि किसी व्यक्ति के द्वारा निजी भूमि के साथ शासकीय भूमि को भी विक्रय कर दिया गया है। जिसमें अधिकांश प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भूमि क्रय किया है और उनके द्वारा आने जाने का रास्ता बाधित किया जा रहा है। इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ ऋषि पवार को जांच करने के निर्देश देते हुए कहा है कि दोषियो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करे। जनसुनवाई मेें पथरहठा निवासी तुलसा बाई पति शिव प्रसाद साहू ने तीन बेटियों के उपरांत 31 जनवरी 2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में एलटीटी आपरेशन कराया था, इसके बावजूद 29 मई 2018 को चौथी संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया। तुलसा बाई ने एलटीटी आपरेशन फेल होने पर मांग की है कि उसे क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। इस संबंध में कलेक्टर माल सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि एलटीटी फेल होने का प्रकरण तैयार कर संबंधित को क्षतिपूर्ति दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। जनसुनवाई में इसी प्रकार सावित्री सोधिया कैंप ने आवासी भूमि का पट्टा दिलाने, सुखवरिया सिंह गोंड रौगढ ने स्टेट बैंक शाहपुर के खातें से बैंक के कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर लेकर 3800 रुपये निकालने, भोला प्रसाद नामदेव चंदिया ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, सुरेंद्र यादव, ककदेदी सहित उरदानी के समस्त ग्रामीणों ने ग्राम सहजनारा में सीसी रोड का निर्माण नदी के किनारे बनने पर रोक लगाने, श्यामलाल, चमरू सिंह गोंड ग्राम बंधवाटोला ने दलपत सिंह द्वारा फर्जी तरीके से पटवारी से पुस्तैनी भूमि का पट्टा बनवाने, बेवा राजपति सिंह पाली ने अति गरीबी कार्ड होने के बाद भी गैंस एजेंसी द्वारा उज्जवला योजना का लाभ नही देने, संजय यादव भरौला ने इंदिरा आवास योजना के तहत आवास दिलाने, तुलसा बाई विश्वकर्मा ग्राम लोढा ने रसोई मे कार्य दिलाने, राम सहेल पनिका नौगांव ने गरीबी रेखा में नाम जोडऩे तथा पुनिया बाई गोंड रयपुरा ने इंदिरा आवास योजना की द्वितीय किस्त दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो