उमरिया

आज होगा भगवान राम का जन्म

नगर की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू

उमरियाOct 23, 2019 / 10:24 pm

ayazuddin siddiqui

आज होगा भगवान राम का जन्म

उमरिया. नगर की प्राचीन रामलीला कमेटी के द्वारा पुरानी बाजार के रंगमंच मे स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला का शुभारंभ मुकुट पूजन उपरांत शिव विवाह की लीला के मंचन से हुआ। इस कमेटी के मंचन का विशेष महत्व है। यहां बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ जीवन्त मंचन कमेटी के कलाकारों द्वारा किया जाता है। सभी पदाधिकारी कलाकार कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, संरक्षक ओ पी द्विवेदी और कार्यकर्ता आलोक, शिव चतुर्वेदी,अशोक कुमार गौतम, रामाभिलाष त्रिपाठी, संजय शुक्ल, विनीत चतुर्वेदी, विजय गौतम, डा.नारेन्द्र गौतम, रामप्रकाश गौतम, विनय लक्ष्मी चतुर्वेदी, रामव्रत चतुर्वेदी, राजेन्द्र सिंह, ,डा. आदित्य पाण्डेय, जीतेन्द्र शुक्ल, सत्यार्थप्रकाश तिवारी, ददनराम शुक्ल, प्रेमदास नापित, रामखेलावन गुप्ता, रितुराज तिवारी आदि कलाकार इस आयोजन से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि इस रामलीला कमेटी में अभिनय करने वाले पात्रों को जनमानस द्वारा अपनी विशिष्ट आस्था के चलते पूजा जाता है तथा श्रीराम प्रभू के वन गमन हेतु लंबे अरसे से यहां के निवासियों के घरों में विविध आश्रम नियत किए गए हैं। जैसे अनसुईया आश्रम सबरी आश्रम आदि जहां पर आज भी रामलीला के दौरान प्रभू श्री राम एवं उनकी पूरी सेना आकर विश्राम करती है तथा उनकी बकायदा आरती उतारी जाकर पूजन अर्चन कर उनका भोग लगता है और भारी तादाद में धर्मार्थियों का जमावड़ा लगता है।

Home / Umaria / आज होगा भगवान राम का जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.