scriptव्यापारियों से अब नहीं होगी हफ्ता वसूली | Repeat will not be done by merchants now | Patrika News

व्यापारियों से अब नहीं होगी हफ्ता वसूली

locationउमरियाPublished: Jul 21, 2018 05:39:42 pm

Submitted by:

shivmangal singh

व्यापार एवं संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्त ने ली बैठक

Repeat will not be done by merchants now

Repeat will not be done by merchants now

उमरिया. जिला व्यापार एवं संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्त ने जिले के व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हे आश्वस्त किया कि अब किसी भी व्यापारी से कोई भी गुण्डागर्दी या हफ्ता वसूली नही कर पायेगा। यदि ऐसी घटनाएं किसी भी व्यापारी को परेशान करने के उद्देश्य से अराजक तत्वों द्वारा की जाती है तो वे तत्काल जिले में बनाई जाने वाली समिति के समक्ष शिकायत करें तथा उसका त्वरित निदान समिति और जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। उन्होने कहा कि छोटे एवं फुटपाथ व्यापारियों को किसी भी स्थिति में रोजगार से बेदखल नही होने दिया जाएगा। उन्हें समुचित व्यवस्थापन कराकर उनकी रोजी रोटी के कार्य करने में सहयोग दिया जाएगा। इसके पूर्व मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्त ने जिला पंचायत के सभागार में आयोजित व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के विकास को गति देने में व्यापारियो का बहुत योगदान रहा है। उन्होने प्रदेश में अनेको स्वरोजगार और बडे रोजगार स्थापित कर प्रदेश को पिछडे से अगडे प्रदेश बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। प्रदेश के मुखिया अगर गरीबों के पैर में कांटा चुभे तो चप्पल लेकर उपलब्ध कराते है। ऐसे संवेदनशील मुख्यमंत्री गरीबों, पिछडो, अनुसूचित जाति, जन जाति के हितैषी हमेशा सबके साथ सबके विकास की बात सोचते है। जिलों के व्यापारी मप्र के विकास की बुनियाद है। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी चाहे कितना छोटा से छोटा व्यवसाय करें वह उंचे स्तर के सबसे मेहनत कश व्यक्तिकश होते है। चाहे किसान हो, मजदूर हो अथवा शासकीय सेवक हो सभी को समय-समय पर अवकाश मिलता है, परंतु व्यापारी को कभी भी अवकाश का समय नही मिलता है। उन्होने कहा कि आज की इस बैठक में व्यापारी वर्ग की समस्याओं का पंजीकरण हिसाब होगा और 45 दिवस के भीतर उनकी समस्याओ का निवारण करने का प्रयास किया जाएगा। जिन समस्याओं का निराकरण जिला स्तर से नही होगा उसे प्रदेश स्तर से और केंद्र से भी निराकृत कराया जाएगा। इसी कड़ी में अब व्यापारियों की बारी है। यह सरकार किसान, व्यापारी, छोटे तबके के लोग, गरीब, पिछड़े आदि के हित संरक्षण में जोर देकर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि समाज में अभिशाप रही बच्चियों को अब हमारी सरकार ने लाडली लक्ष्मी बनाकर उन्हें स्वावलंबित बनाया है। अब वे अपने मां बाप का बोझ नही रहेगी। उन्होने कहा कि व्यापारियों को उनकी समस्याओं के निदान हेतु एक मंच मिले इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति रहेगी। जिसमें पुलिस अधीक्षक, उद्योग, श्रम, खाद्य, नगरीय प्रशासन ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नापतौल विभाग के अधिकारी सदस्य रहेगे। यह समिति तीन माह में एक बार बैठक लेकर जिले की व्यापारिक समस्याओं को सुनेगी तथा उनके निराकरण के प्रयास करेगी। बैठक में उन्होने व्यापारियो से उनकी विभिन्न समस्याओ, अधिकारों और उनके निदान के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
जिले मेें स्थापित होगा हाकर्स जोन
प्रदेश के व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में व्यापारियो का एक हाकर्स जोन बनाये जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए तथा उन्होने कहा कि हाकर्स जोन स्थल पर यदि पूर्व से कोई छोटे मोटे व्यवसायी कार्यरत हो तो उन्हे उस हाकर्स जोन में प्राथमिकता से दुकाने उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि हाकर्स जोन के निर्माण में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी तथा पैसे की कमी को आडे नही आने दिया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर माल सिंह, सीईओ आशीष वशिष्ट सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो