scriptबांसा के रहवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार | Residents of Bansa will boycott elections | Patrika News

बांसा के रहवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

locationउमरियाPublished: Jun 14, 2018 05:56:05 pm

Submitted by:

shivmangal singh

आवास व शौचालय नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने लिया निर्णय

Residents of Bansa will boycott elections

Residents of Bansa will boycott elections

उमरिया. बीते मंगलवार की जनसुनवाई मे उस वक्त माहौल गरम हो गया, जब चंदिया तहसील के ग्राम पंचायत गुड़ा के ग्राम बांसा के करीब सैकड़ों लोग आवाज बुलंद करते हुए यह कहने लगे कि उनको अगर आवास और शौचालय नही मिला, तो वह आने वाले विस चुनाव का बहिष्कार कर देगें। जिसकी समस्त जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी। बताया गया कि जिले की यह एकलौती पंचायत है, जहां आज तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नही पहुंची। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश भर में तीसरा स्थान अर्जित करने वाले उमरिया जिले के मुखिया के कार्य क्षेत्र से यह पंचायत बाहर थी और हवाई आंकडे पेश कर तीसरा स्थान ले लिए। जनसुनवाई मे पहुंचे ग्रामीणो के अनुसार आज बर्षो से गांव लोगो के पास रहने के लिए मकान तक नही है, पूरे ग्राम मे मात्र 16 शौचालय बने है। उसमे भी रोज सरपंच दसुआ कोल और सचिव गुलबदन सिह घर पर ही शौच जाने को कहते है। मामले को लेकर प्रहलादी, मिथलेश, राजू, राकेश, संदीप, दमोदर, ज्ञानबाई, बत्तो बाई, मुलारी बाई सहित सैकडो लोगो ने बताया कि कलेक्टर को आवेदन देने के बाद समय पर काम नही होता तो हम चुनाव का बहिष्कार करेगें। आरोपित किया गया कि ग्राम पंचायत में राशन कार्ड बनाने के लिए 500 से 1000 रुपये तक सचिव ने लिए है। उन्होने कहा कि अगर ऐसी ही सरकार रही तो हमे नही चाहिए हम वोट नही देगें। अपनी ही सरकार के प्रति मुखर होने वाले नपा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र कोल जिले के पहले भाजपा नेता है। जिन्होने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए सौतेले व्यवहार पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होने कहा कि पूरे जिले मे आवास और शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अकेले बांसा यह योजना फलीभूत नही है। जिस पर प्रशासन को चिन्ता नही है और झूठी जानकारी भेजकर सरकार को गुमराह किया जा रहा है। बहरहाल जिला प्रशासन की सारी झूठी कोशिशे धरासायी हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो