scriptजल संरक्षण में मदद करने वालों को किया गया सम्मानित | Respected to help water conservation | Patrika News
उमरिया

जल संरक्षण में मदद करने वालों को किया गया सम्मानित

बिरहुलिया में जल सम्मेलन का आयोजन

उमरियाJun 23, 2019 / 12:23 pm

Ramashankar mishra

Respected to help water conservation

जल संरक्षण में मदद करने वालों को किया गया सम्मानित

उमरिया. जिले में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट पुनर्नवा का संचालन किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत 20 मई 2019 को ग्राम बिरहुलिया के पूजहा तालाब के श्रमदान के माध्यम से जीर्णोद्धार कार्यक्रम के साथ की गई थी। जिसमें कलेक्टर , सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय शासकीय अमले एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियो तथा आम जनता ने चौपाल के साथ श्रमदान के माध्यम से की थी। पूजहा तालाब का कार्य पूर्णता की ओर है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम बिरहुलिया में जल सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर जलवीरो का जिन्होंने सरकार एवं समाज को जोडकर इस सामाजिक सरोकार से जुडे कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में सहयोग किया। उन्हे तालाब के जल ग्रहण क्षेत्र में सभा का आयोजन कर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश मौर्य ने बताया कि समय के आभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त मांग एवं सुझाव के आधार पर जिले में श्रमदान के माध्यम से 52 तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया। पूजहा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में मशीनरी सहयोग करने वालो में उदित नारायण चैनमोटिंग मशीन का खर्च 1 लाख 50 हजार, दीपक छत्तवानी जेसीबी, ट्रेक्टर ट्राली खर्च राशि 50 हजार, नवल किशोर विश्वकर्मा जेसीबी, ट्रेक्टर ट्राली खर्च सहित 50 हजार, सहर्ष अग्रवाल जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर ट्राली खर्च सहित 35 हजार, हुकुमचंद्र अग्रवाल जेसीबी मशीन , डंफर खर्च राशि सहित 50 हजार, शैलेष सिंह उर्फ राजू सिंह निगहरी द्वारा जेसीबी मशीन रूपये 50 हजार, कपिल तिवारी मशीन डंफर खर्च सहित 50 हजार, पुनीत कुमार गुप्ता मशीन डंफर खर्च राशि रूपये 20 हजार तथा नईम मोटर मशीन , ट्रेक्टर ट्राली खर्च राशि रूपये 30 हजार रूपये, मुुन्नू महाराज निगहरी द्वारा मशीन 20 हजार रुपए शामिल है। जिन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पचंायत के सरपंच रामलली , समाज के वरिष्ठ नागरिक फूूल सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता संतोष द्विवेदी , भूपेंद्र त्रिपाठी , वीरेंद्र गौतम को भी सम्मानित किया गया। जल संरक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच एवं सचिवों को भी सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो