scriptस्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गई नर्सरी संचालित करने की जिम्मेदारी | Responsibility for running nurseries entrusted to women of self-help g | Patrika News

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गई नर्सरी संचालित करने की जिम्मेदारी

locationउमरियाPublished: Jul 13, 2020 06:07:38 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

डबरौंहा और कछराटोला में शुरू किया नर्सरी रोपण का कार्य

Responsibility for running nurseries entrusted to women of self-help groups

Responsibility for running nurseries entrusted to women of self-help groups

उमरिया. जिला प्रशासन उमरिया द्वारा महिला स्व सहायता समूहों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनानें की पहल की जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत गठित स्व सहायता समूहों को करकेली जनपद पंचायत के डबरौंहा में तथा मानपुर जनपद पंचायत के कछराटोला में नर्सरी लगानें की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनरेगा योजना के तहत मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम कछराटोला के कुमकुम स्व सहायता समूह ने नर्सरी रोपण का काम प्रारंभ किया है। इन महिलाओं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया की पहल पर उद्यानिकी विभाग, आजीविका परियोजना तथा परियोजना अधिकारी मनरेगा द्वारा प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया है। 12 सदस्यों के इस समूह को कार्य करने के लिए दो लाख 62 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह करकेली जनपद पंचायत के ग्राम डबरौंहा के रानी स्व सहायता समूह के 12 सदस्यों को नर्सरी तैयार करनें का प्रशिक्षण दिया गया है। नर्सरी तैयारी करने समूह को 13 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। नर्सरी के कार्य से जहंा महिलाओ को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार मिलेगा वहीं समूह की महिलाएं आर्थिक गतिविधि का संचालन कर आय प्राप्त कर सकेंगी। प्रथम वर्ष में नर्सरी निर्माण में 383 मानव दिवस तथा नर्सरी गतिविधियों में 3922 मानव दिवस का रोजगार सृजित होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो