scriptविधिक सहायता व परामर्श हर नागरिक का अधिकार | Right of every citizen to legal aid and advice | Patrika News

विधिक सहायता व परामर्श हर नागरिक का अधिकार

locationउमरियाPublished: Oct 26, 2021 10:55:41 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

विधिक साक्षरता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी

Right of every citizen to legal aid and advice

Right of every citizen to legal aid and advice

उमरिया. आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में प्रधान एवं जिला न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप एवं अपर जिला न्यायाधीश राजेश तिवारी जिला विधिक प्राधिकरण अध्यक्ष भागवत दीक्षित के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर ग्राम न्यायालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रथम व्यवहार न्यायाधीश खालिदा तनवीर, एडीपीओ जतिन तिवारी अधिवक्ता आनंद कुमार तिवारी वरिष्ठ नागरिक योजना के बारे में जानकारी दी कि वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता सलाह और परामर्श के माध्यम से उन्हें विधिक प्रावधानों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाना। उनकी सरकारी कार्यक्रमों तक पहुंच सुनिश्चित करना तथा शारीरिक व समाज सुरक्षा के उपाय करने के लिए तरीके खोजना है। इसके साथ ही उन्होंने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के उपबंधो पर भी जानकारी दी। शिविर में पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी, ऋषभ त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र तिवारी पारस सिंह ,पंचायत के सरपंच सचिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो