scriptशहर के बीचो-बीच से गुजर रहे रेत लोड वाहन, ट्रैक्टरों से ढोंई जा रही रेत | Sand loaded vehicles passing through the city, carried by tractors | Patrika News

शहर के बीचो-बीच से गुजर रहे रेत लोड वाहन, ट्रैक्टरों से ढोंई जा रही रेत

locationउमरियाPublished: Oct 21, 2019 12:26:02 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

जिले भर में फल-फूल रहा रेत का कारोबार, जिम्मेदान अनजान

शहर के बीचो-बीच से गुजर रहे रेत लोड वाहन, ट्रैक्टरों से ढोंई जा रही रेत

शहर के बीचो-बीच से गुजर रहे रेत लोड वाहन, ट्रैक्टरों से ढोंई जा रही रेत

उमरिया. इन दिनों जिला मुख्यालय में अवैध रेत परिवहन और खुलेआम रेत से भरे ट्रैक्टरों की सुबह से धंमा चौकड़ी जन चर्चा का विषय बना हुआ है जी हां यह मामला कोई पड़ोसी जिले का नहीं बल्कि उमरिया जिला मुख्यालय का है शहर में चर्चा आम यह है कि रेत माफिया प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक खुलेआम अवैध रेत से भरे सैकड़ों ट्रैक्टरो को बेखौफ होकर दौड़ा रहे हैं इनकी हिम्मत इतनी बढी है की यह लोग गांधी चौक से होकर यातायात पुलिस थाना के सामने से मुंह चिढ़ाते हुए निकल रहे हैं नगर में रेत माफिया के बढ़े हौसले और कारगुजारियों को देखकर नगर का आम नागरिक आश्चर्य चकित और हैरान है शहर का नागरिक यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि आखिर यह सब किसकी शह पर हो रहा है चाय पान की दुकानों में यहां तक सुना जा सकता है की रेत माफियाओं का संबंधित विभागों से सांठगांठ हो गई है या फिर खनिज विभाग यातायात पुलिस जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है ज्ञात हो कि रेत माफिया द्वारा डेंगरहा नाला, बिलाई काप, सेमरिया से जिस प्रकार आधा धुंध अवैध रेत निकाली जा रही है और ऊपर से इस कारोबार पर अंकुश ना लगाना कई सवालों को जन्म दे रहा है आए दिन यह देखा जा रहा है कि चाहे गांधी चौक हो या फिर 9 नंबर कालरी वाली रोड हो चाहे वार्ड नंबर 10 में टॉकीज वाली रोड हो इन सभी रास्तों में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी और कोलाहल प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक देखा व सुना जा सकता है नदी नालों का सीना छलनी कर फल फूल रहे रेत माफियाओं पर प्रशासन कब अंकुश लगाएगा इस बात की प्रतीक्षा नगर के नागरिकों को है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो