scriptनहीं थम रहा रेत का खनन | Sand mining is not stopping | Patrika News

नहीं थम रहा रेत का खनन

locationउमरियाPublished: Nov 15, 2019 10:42:07 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बड़े वाहनों से हो रही निकासी

Sand mining is not stopping

नहीं थम रहा रेत का खनन

उमरिया. जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी के निर्देशन में विभिन्न विभाग द्वारा आपस मे सामंजस्य बनाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज एवं परिवहन विभाग आपस में को-आर्डिनेट कर जांच दल बनाकर तखतपुर- बड़ेरी क्षेत्र से 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को नदी से खनिज रेत का उत्खनन करते पकड़ा है। इसी प्रकार वन विभाग के साथ खनिज विभाग द्वारा रात्रि में आकस्मिक जांच कर चंदिया तहसील के कर्चुलिहा घाट से भी एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा गया है। वाहनों के विरुद्ध राजसात किये जाने की कार्यवाही की जाने के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये गए हैं।
जिले में खनिज संपदा के अवैध दोहन पर शिकंजा कसे जाने के लिए कलेक्टर द्वारा अभियान चलाया जाकर वाहनो पर राजसात किये जाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। हालांकि इस कार्रवाई का भी रेत माफियाओं पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है और खुलेआम रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन कार्रवाई तो कर रही रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो