scriptयहां के विद्यालय को बनाया आकर्षक, बच्चों का बढ़ा रुझान | School here made attractive, children's trend increased | Patrika News

यहां के विद्यालय को बनाया आकर्षक, बच्चों का बढ़ा रुझान

locationउमरियाPublished: Sep 15, 2019 12:34:52 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

दक्षता उन्नयन से विद्यालय की बनी पहचान

यहां के विद्यालय को बनाया आकर्षक, बच्चों का बढ़ा रुझान

यहां के विद्यालय को बनाया आकर्षक, बच्चों का बढ़ा रुझान

उमरिया. जिले में अलग अलग शालाओं द्वारा दक्षता उन्नयन के अलग अलग प्रयास किए जा रहे है। पाली जनपद पंचायत में संचालित प्राथमिक शाला गोरइया मे पदस्थ शिक्षक बीना सिंह के प्रयासो ने शाला को खास बना दिया है। कुछ वर्ष पहले तक इस स्कूल की कोई खास पहचान नही थी। शिक्षा गारंटी केन्द्र गोरइया मे पदस्थ गुरू जी बीना सिंह की पदस्थापना सहायक अध्यापक के पद पर हुआ। पदस्थापना के साथ ही उन्होने स्कूल के परिवेश को सजाने संवारने का कार्य किया। शाला के परिवेश को आकर्षक बनाया। कैबिनेट के गठन से बच्चों का रूझान बढा। उनके द्वारा किए गए नवाचारों मे दक्षता उन्नयन अभ्यास पुस्तिका के पन्नों को जमीन से बनाकर बच्चों शब्द ज्ञान तथा शब्दो को जोडकर पढना सिखाया। अंग्रेजी के शब्दो की पहचान के लिए रोली पोली बनाई। कक्ष की सतह पर अंग्रेजी वर्णमाला लिखी जिसे बच्चे कंकण , पत्थर से भरते है। जिससे शब्द ज्ञान के साथ आकृति उकेरने का भी अभ्यास हो जाता है। अब यह विद्यालय पब्लिक स्कूलो के सामांतनर इस स्कूल में भी अपनी जगह बनााई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो