scriptमां की प्रेरणा से प्रदेश में सेकेण्ड | Seconds in the state by mother's inspiration | Patrika News

मां की प्रेरणा से प्रदेश में सेकेण्ड

locationउमरियाPublished: May 15, 2018 05:38:29 pm

Submitted by:

shivmangal singh

स्कूल की पढ़ाई से बनी टॉपर

Seconds in the state by mother's inspiration

Seconds in the state by mother’s inspiration

उमरिया. कक्षा 12 वीं में मैरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली शाहजहां खातून पंचर बनाने वाले मो. मुस्ताक की तीसरे नंबर की बेटी है। उन्होंने कहीं कोई कोंिचग क्लासेस का सहारा न लेते हुए सिर्फ विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति के आधार पर उपलब्धि अर्जित की है। होनहार शाहजहां खातून ने बताया कि ग्रेजुशन करने के पश्चात आईएएस बनना चाहती हैं। उल्लेखनीय है कि खातून की बड़ी बहन एवं भाई ने भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकेली में पढक़र 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर बोर्ड परीक्षाओं में अपना स्थान बनाया था। शाहजहां खातून ने इस सफलता का श्रेय बड़ी बहन नूरजहां खातून, भाई वसीम अकरम तथा गणित के शिक्षक तुलाराम चौधरी, केमेस्ट्री के शिक्षक भगवती भट्ट तथा मोटीवेशन के लिए शिक्षक सुदर्शन पटेल को दिया है। कु. खातून ने बताया कि माता पिता ने पढने के अलावा घर का कोई कार्य नही लिया, सदैव पढने के लिए ही प्रेरित करते रहे। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सुभाष प्रसाद पटेल पिता स्व. शंभू प्रसाद पटेल निवासी कछौंहा ने नव ज्योति अकादमी हाई स्कूल मानपुर ने पिता का साया उठने के बावजूद मां विमला बाई के प्रेरणा से बोर्ड परीक्षा में 500 मे 494 अंक लाकर प्रदेश के टापटेन सूची में दूसरा स्थान अर्जित किया है। सदैव अभाव एवं संसाधनो की कमी के बावजूद होनहार सुभाष ने एकाग्रचित होकर घर के कामकाज के साथ पढ़ाई की है।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर माल सिंह ने उमरिया जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टाप टेन सूची में स्थान अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इन बच्चों में अपार क्षमताएं है, जरूरत है इसे बरकरार बनाये रखे। कलेक्टर ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये विभिन्न प्रशासनिक पदों में पहुच कर देश के विकास में अपना योगदान देंगे। जिन छात्राओं को टापटेन सूची में आने की बधाई दी है उनमें कक्षा 12 वीं की शाहजहां खातून, कक्षा 10 वीं के सुभाष पटेल, प्रभात शुक्ला, हर्षित पाण्डेय एवं अनिमेष मिश्रा शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो