scriptअफसरों को देख जागी सूखे कंठों के प्यास बुझाने की आस | See the officers woke up around water | Patrika News

अफसरों को देख जागी सूखे कंठों के प्यास बुझाने की आस

locationउमरियाPublished: May 10, 2019 10:40:46 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

आकाशकोट से प्रारंभ हुई श्रमदान से जल संरक्षण की शुरुआत

See the officers woke up around water

अफसरों को देख जागी सूखे कंठों के प्यास बुझाने की आस

उमरिया. बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे आकाश कोट उससे जुड़े दर्जन भर लोगों का हाल जानने जिला प्रशासन का अमला आकाश कोट पहुंचा। जहां कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने जल स्त्रोतों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों को जल संकट से उबारने की पहल के तहत जिला प्रशासन उमरिया द्वारा आम जनता , सामाजिक कार्य कर्ताओ तथा प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त पहल से चिन्हित तालाबों में श्रमदान की शुरूआत पहाडी क्षेत्र आकाशकोट ग्राम बिरहुलिया के खेरवा तालाब मे श्रमदान कर की गई। इससे ग्रामीणों की प्यास तो नहीं बुझी है लेकिन अफसरों के पहुंचने से एक आस जरूर बंधी है। ग्रामीणों को उम्मीद जगी है कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपचायत दिनेश मौर्य ने स्वयं हाथो में कुदाली लेकर श्रमदान कार्य का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन की जल संरक्षण संवर्धन एवं प्रबंधन की दिशा में की गई पहल ही ग्रामीण जनों ने सराहना की है। इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।
कलेक्टर के आव्हान पर जिला प्रशासन के अधिकारी प्रात: 8 बजे श्रमदान हेतु बिरहुलिया पहुंच गये। सबसे पहले कलेक्टर ने ग्रामीणो ंसे जल संकट के ंसबंध में चर्चा की तथा उसके निदान हेतु विचार विमर्श किया। तत्पश्चात जिला प्रशासन के अधिकारी तथा ग्रामीण जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता तालाब के बीचो बीच पहुंच कर श्रमदान कार्य प्रारंभ किया। कुछ के हाथो में गैती फावडा एवं कुदाली थी, तो कुछ के हाथो में तगाडी एवं टोकनी थी वहां बिना भेद भाव के सभी लोगो ने दो घंटे तक श्रमदान कर पसीना बहाया।
जिला प्रशासन की इस पहल से आकाशकोट के ग्रामीण अंचलों मे जल संरक्षण के प्रति नई उर्जा का संचार हुआ। कलेक्टर ने करौंदी,मजमानी,खैरा,अमड़ी, मजमानी के जीवित जल स्रोतो का निरीक्षण किया तथा उनके संरक्षण हेतु ग्रामीणों को आगे आकर पहल करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक सारोकार से जुडे हर कार्य में आपको सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हां, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आर के मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी शांति बेले, जिला मलेरिया अधिकारी डी पी पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ए बी निगम, उप संचालक कृषि आर के प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी कृषि डा. प्रेम सिंह, डीपीसी सुशील मिश्रा, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग मन मोहन ंिसह कुशराम, जिला परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विजय शुक्ला, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, समाजिक कार्यकर्ता संतोष द्विवेदी, अजमत खान, पत्रकार अरूण त्रिपाठी, राजा तिवारी, कामेश खट्टर, राजेंद्र मिश्रा ने भी श्रमदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो