घर पहुंचने के बाद साजन प्रजापति और सागर मोगरे ने बताई आपबीती
उमरिया
Published: March 05, 2022 03:52:45 pm
उमरिया. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे उमरिया के दो छात्र सुरक्षित घर लौटे। छात्रों से सुरक्षित लौटने पर भारत सरकार के सहयोग को धन्यवाद दिया। चपहा कालोनी निवासी साजन प्रजापति और लालपुर निवासी सागर मोगरे एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे। साजन प्रजापति ने आपबीती बताते हुए कहा कि ओडीसा यूनिवर्सिटी से लौटते समय भारतीय तिरंगा देखकर यूक्रेन के सैनिकों द्वारा पूरा सहयोग किया जाता था और बस को आगे बढ़ा देते थे। उमरिया से यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए पांच छात्रों में से दो छात्र सकुशल घर लौट आये हैं। नगर चपहा कालोनी निवासी साजन प्रजापति और लालपुर निवासी सागर मोगरे आज ही उमरिया पंहुचे जहां सागर का उमरिया पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर सम्मानित किया। वहीँ लालपुर निवासी साजन का घरवालों ने फूलमालाओं से स्वागत किया इस दौरान सागर का परिवार भाव विहवल हो गया खुशी के कारण मां के आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे और पूरा परिवार पड़ोस साजन का स्वागत करने घर पंहुचा, यूक्रेन के रूस के द्वारा किये गए हमले के दौरान का अनुभव बताते हुए साजन ने बताया कि जिस बिल्डिंग में वो रहते थे उसी के समीप मिशाइल गिरा जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन छोडऩे की तैयारी कर ली छात्रों ने आपस मे चंदा किया और बस के माध्यम से रोमानिया बॉर्डर पंहुचे साजन ने बताया कि जिस बस में वे सफर कर रहे थे उसमें उन्होंने भारतीय झंडा तिरंगा लगा रखा था जिसके कारण उन्हें कहीं भी असुविधा का सामना नही करना पड़ा,बल्कि कई जगह यूक्रेन की सेना ने उनकी मदद की रोमानिया में उन्हें सेल्टर हाउस में तीन दिन रुकना पड़ा। इस दौरान रोमानिया सरकार भारतीय दूतावास सहित रोमानिया के स्वयंसेवी संगठनों ने उनकी भरपूर मदद की, जिसके बाद भारत सरकार ने साजन की फ्लाइट से टिकट कराई दिल्ली आने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने एयरपोर्ट के उनका स्वागत किया उन्हें एमपी भवन में रोका गया फिर दिल्ली से जबलपुर फ्लाइट से भेजा गया। साजन ने बताया कि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही हुई हर मोर्चे पर भारत सरकार ने उनकी भरपूर मदद की इस दौरान साजन की मां कापसी बाई अपने बेटे के सुरक्षित घर पंहुचने की खुशी में भाव विहवल होकर रुआंसी हो गई और भरे मन आए बेटे की सकुशल वापसी का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है साजन के पिता राजीव ने भी सरकार को धन्यवाद दिया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें