scriptभारी मात्रा में अवैध बीयर जब्त | Seized illegal beer in bulk | Patrika News

भारी मात्रा में अवैध बीयर जब्त

locationउमरियाPublished: Apr 27, 2019 10:55:22 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

शराब दुकान को राजस्व विभाग की टीम ने किया सील

Seized illegal beer in bulk

भारी मात्रा में अवैध बीयर जब्त

बिरसिंहपुर पाली. जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर पाली एसडीएम दीपक चौहान ने अपने राजस्व टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए अंग्रेजी शराब दुकान से 39 बियर के अवैध पेटी सहित 110 बोतल अलग से बीयर जब्त किए हैं। एसडीएम दीपक चौहान ने बताया कि शराब दुकान में जिस बीयर का भंडारण किया गया था उसका परमिट नहीं था। श्री चौहान ने बताया कि जिस बियर की खेप दुकान से बरामद की गई है उसका बैच नम्बर भी अलग था। दुकान संचालक दुकान छोड़कर भाग गए थे जिससे दुकान को भी सील कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। दुकान के संचालक ने बताया कि दुकान से जब्त किए गए बियर उनके द्वारा दुकान संचालन प्रक्रिया के तहत लाई गई थी। कार्रवाई के बाद अब पाली क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार भारतेंदु सिद्धार्थ गौतम सहित अन्य राजस्व अमला मौजूद रहे।
आरोपियों से कच्ची महुआ शराब जब्त
उमरिया. जिले के चंदिया , मानपुर, पाली मे आरोपियो कच्ची महुआ शराब जब्त की करते उनके खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार चंदिया थाना अंतर्गत मुकेश कोल पिता बंसत कोल उम्र 22 वर्ष निवासी खन्ती टोला चंदिया थाना चंदिया के कब्जे से कच्ची महुआ शराब 6 ली. कीमती 600 रुपए की अवैध शराब बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर , मानपुर थाना अंतर्गत आरोपी राममिलन साहू पिता धनई साहू उम्र 50 साल निवासी डोगरी टोला बिजौरी थाना मानपुर के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 1200 रुपए की अवैध शराब पाली में आरोपी मीना वंशकार पति मुकेश वंशकार उम्र 40 साल नि0 वार्ड क्र0 10 पाली , मिथलेश जैसवाल पिता स्व0 सुरेश उम्र 38 साल सा0 बडवाही के कब्जे से क्रमश: 08 ली0 कच्ची महुआ की शराब कीमती 800/- रुपए , 10 ली0 कच्ची महुआ की शराब कीमती 1,000/- रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है मामले की विवेचना की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो