scriptअवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर व ट्रक जब्त | Seized tractors and trucks transporting illegal sand | Patrika News

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर व ट्रक जब्त

locationउमरियाPublished: Sep 17, 2018 06:36:09 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

तहसीलदार व खनिज विभाग ने की कार्रवाई

Seized tractors and trucks transporting illegal sand

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर व ट्रक जब्त

करकेली. जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने के लिये जिले के कलेक्टर माल सिंह द्वारा अलग अलग विभागों के टीम का गठन किया गया है। जिसका पालन करते हुये बीते शनिवार को नायब तहसीलदार करकेली दीपक तिवारी व उनकी टीम में शामिल अभिषेक पाण्डेय, अनुपम पाण्डेय तथा खनिज निरीक्षक आर्माे द्वारा उजान ग्राम पंचायत के तिराहे पर रेत से भरे एक ट्रक व एक ट्रेक्टर जब्त किया गया तथा उन्हे कोतवाली थाना उमरिया में सुपुर्द किया गया।
अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार बीते शुक्रवार को थाना इंदवार, थाना चंदिया व चौकी अमरपुर में रेत से अवैध परिवहन करते हुये 15 ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां एक ओर कुछ अधिकारी अवैध रेत के उत्खनन पर रोक लगाने पर दिलचस्पी दिखा रहें हैं वहीं ऐसे भी अधिकारी है जो कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूर्व में कलेक्टर माल सिंह द्वारा स्वयं बदबदा नाला बसकुटा से रेत से भरे अवैध रुप से दस ट्रेक्टरों को जब्त किया था। जिस पर कार्रवाई लंबित है। जनता की मांग है कि इस तरह से अवैध उत्खनन से जहां शासन के राजस्व की हानि होती है वहीं इन पर लगाम न होने से जनता का आर्थिक नुकसान भी होता है। लोगों का कहना है कि रेत का अवैध उत्खनन करने वाले लोग बड़े बड़े पूजीपति हैं जो कि न्यायालय से कुछ जुर्माना देकर मुक्ति पा लेते है और पुन: अवैध रेत का कारोबार करने लगते है। शासन इन पर एफआईआर दर्ज कराकर उक्त वाहनों को राजसात करने की मांग की गई है। बिना नम्बर वाले ट्रेक्टर व अन्य वाहनों से रेत का कारोबार हो रहा है जिसमें परिवहन विभाग भी निष्क्रिय है। जनता द्वारा नायब तहसीलदार दीपक तिवारी के ऐसे सराहनीय कार्य से प्रसन्न है तथा आगे भी ऐसी कार्रवाई की अपेक्षा है।

ट्रेंडिंग वीडियो