scriptयहां से निकली नागिन, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ | Serpent, crowd of people engaged in seeing | Patrika News

यहां से निकली नागिन, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

locationउमरियाPublished: May 19, 2019 01:46:12 pm

Submitted by:

amaresh singh

विशेषज्ञों ने बताया विलुप्त हो रही पद्म प्रताति की है नागिन

Serpent, crowd of people engaged in seeing

यहां से निकली नागिन, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

उमरिया। मानपुर मुख्यालय में राम जानकी चौराहा स्थित दीनज प्रसाद शुक्ला के माकान के बगल से बने कुएं में कुछ स्थानीय लोग हर रोज की तरह शानिवार की सुवह पानी लेने पहुंचे तो देखा की कुएं के अंदर पानी मे एक नागिन विचरण कर रही है। जिसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी गई। नागिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। रामकुंज चौराहा स्थित क्लीनिक संचालक डाँक्टर प्रकाश गुप्ता को कुएं में मौजूद नागिन के होने की खबर लगते ही उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वहीं नागिन के कुएं में होने की सूचना मिलते ही मौके में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्हे कुएं से दूर रहने के लिए कहा गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के सर्प पकडने में मानपुर के एक्सपर्ट इंद्रजीत उर्फ पप्पू बर्मन व उनके सहयोगी बागेन्द्र त्रिपाठी ने एक रस्सी में कुछ छोटी लकडियां बांध कर बडे आसानी से रेस्क्यू कर जहरीली नागिन को गहरे कुएं से बाहर निकाल लिया और उपकरण के सहायता से पकड़कर एक बड़े से डिब्बे में बंद कर अपने कब्जे में लिया, साथ ही बताया कि लंबे समय के बाद इस प्रजाति की नागिन मिली है।

विचरण के दौरान किसी कारण से वह कुएं में जा गिरी

यह अत्यधिक जहरीली होती है इसे बांधवगढ़ नेशनल पार्क के सुरक्षित जगह पर आजाद कर दिया जाएगा। वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश जमरे ने बताया की यह क्षेत्र में विलुप्त हो रही पदम प्रजाति की नागिन है। जिसके फन के ऊपर ओम व नीचे त्रिशूल का निशान पाया जाता है। संभवत: यह इस जगह में काफी लंबे समय से रह रही थी। जिसकी लंबाई लगभग एक मीटर के आसपास है अंदाजा लगाया जाता है कि विचरण के दौरान किसी कारण से वह कुएं में जा गिरी। जिसे रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया गया है और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर आजाद कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो