scriptशहडोल ने नागपुर को सात विकेट से पराजित कर ट्राफी में किया कब्जा | Shahdol defeated Nagpur by seven wickets and captured the trophy | Patrika News

शहडोल ने नागपुर को सात विकेट से पराजित कर ट्राफी में किया कब्जा

locationउमरियाPublished: Mar 01, 2021 05:23:29 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट

Shahdol defeated Nagpur by seven wickets and captured the trophy

Shahdol defeated Nagpur by seven wickets and captured the trophy

उमरिया. खेल मे हार जीत मायने नही रखती मायने रखती हैं खिलाड़ी भावना से खेल मे संघर्ष। जिले की पहचान खेल के कारण राष्ट्रीय स्तर पर बनीं है। विभिन्न स्तरों पर खेलने वाले क्रिकेट के खिलाड़ी अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेते है। जिले के दर्शकों एवं यहां की अच्छी यादें लेकर वापस जाते है। क्रिकेट टूर्नामेंट के लगातार 24 वर्षो से आयोजन के लिए पैराडाइज क्लब के पदाधिकारी सराहना के पात्र है। उक्त आशय के विचार बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक ने स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप टूर्नामेंट के 24 वें सोपान के समापन अवस पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उमरिया जैसी छोटी जगह में इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन सुखद अनुभव है। हारी हुई टीम यहां से जीत की प्रेरणा लेकर आगें बढ़े, निश्चित रूप से अगले मैचों में सफलता मिलेगी। 10 दिनों तक चलने वाले वाले मैचों में 14 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने मैच का अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, मिथिलेश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए विजेता एवं उप विजेता टीम को बधाईयां प्रेषित की। अखिल भारतीय पैराडाईज गोल्ड कप टूर्नामेंट के समापन के दिन व्हीटीसीए नागपुर एवं डीसीए शहडोल के मध्य फाइनल मैच खेला गया। व्हीटीसीए नागपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओव्हर में 113 रन बनाए। वहीं सामने वाली डीसीए शहडोल टीम को 114 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए शहडोल की टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया और ट्राफी अपने कब्जे मे ंकी। मैच के दौरान स्टेडियम ग्राउण्ड खेल प्रेमियों से खचा खच भरा रहा। मैच मे विजेता रही डीसीए शहडोल टीम को 51 हजार नगद एवं ट्राफी से मुख्य अतिथियों द्वारा नवाजा गया। इसी तरह उप विजेता रही व्हीटीसी, नागपुर की टीम को 25 हजार नगद एवं ट्राफी देकर नवाजा गया। मैन आफ द मैच सूरज वशिष्ट को दिया गया। इसी तरह मैन आफ द सीरीज शैलेश बानडेकर व्हीटीसीए नागपुर को दिया गया। बेस्टमैन के लिए राजा ठाकुर को पुरस्कृत किया गया।
इसी तरह कमेन्ट्रेटर, उदघोषक, स्कोरर, चलित स्कोरर बोर्ड, कार्यकर्ता, एम्पायर्स, सहयोग एवं विशेष सहयोग देने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कार से नवाजा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो