उमरिया

शिव की निकली बारात, नगरवासी बने बाराती

आकर्षण का केंद्र रही झांकियां

उमरियाMar 12, 2021 / 05:51 pm

ayazuddin siddiqui

Shiva’s procession turned out, the townspeople became a baraati

उमरिया. महाशिवरात्रि पर्व पर स्थानीय सामुदायिक भवन से शिव की बारात निकाली गई। जिसमें पूरे नगरवासी बाराती बनकर शामिल हुए। सागेश्वर सेवा समिति ने बताया कि सामुदायिक भवन से भूतनाथ की बारात निकाली गई जो रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, रेलवे चौराहा होते हुए स्थानीय सगरा मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान से शिव एवं पार्वती का विवाह रचाया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
आकर्षण का केंद्र बनी झांकी
जिला मुख्यालय के शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आश्रम द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व पर झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही। सागेश्वर सेवा समिति द्वारा निकाली गई इस झांकी में शंकर पार्वती की बारात में ब्रम्हाकुमारी आश्रम के केंद्र प्रभारी राज योगिनी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन द्वारा तैयार की गई थी।
मंदिरो में उमड़ा जन सैलाब
महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय सगरा मंदिर, मढीबाग मंदिर सहित अन्य मंदिरो मे सुबह से भक्तों की भीड़ उमडी। नगर के शिव मंदिरों में जय शिव शंकर के जयघोष से गुंजायमान रहे। इस अवसर पर भक्तों द्वारा शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं उनको बेलपत्र अर्पित कर उनका आर्शीवाद लिया और परिवार के सुख समृद्धि के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की। इस अवसर पर घरों में स्थापित शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
जगह जगह हुआ बारातियों का स्वागत
शिव की बारात में नंदी, गणेश सहित भूत प्रेत एवं बारातियों का स्वागत गांधी चौक पर फूल माला पहनाकर खीर एवं हलुआ खिलाकर बारात को रवाना किया। वहीं जय स्तंभ सिंधी धर्म शाला के पास, पुराना बस स्टैण्ड, न्यायालय चौक, स्टेशन रोड मे व्यापारियों द्वारा फूल माला एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया। बारात में ब्राम्हण सहित सभी समुदाय के लोग शामिल रहे। रास्ते में बैण्ड के साथ नाचते हुए युवाओं एवं बुजुर्गो ने बढ़चढकर बारात में शामिल रहे। इस अवसर पर गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, रणविजय चौक, स्टेशन चौराहा पर पुष्प वर्षा के साथ भगवान शिव, माता पार्वती, हनुमान, नंदी सहित बारातियों का पुष्प से स्वागत किया गया।
आयोजित हुआ मेला
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सगरा मंदिर एवं मढ़ीबाग व पतलेश्वर धाम में विशाल मेले का आयोजन किया गया। जहां गन्ने की दुकान सहित खाने पीने की खिलौने की दुकाने सजाई गई। वहीं बच्चों ने झूला झूलकर मेले का आनंद उठाया। सागेवर मेले में मिक्की माउस झूला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर मे जगह जगह भण्डारे का आयोजन हुआ। झांकी में शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
महा मृत्युंजय जाप, रामायण एवं भंडारे का आयोजन
उमरिया. महाशिवरात्रि के अवसर पर अमोलखोह आश्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर स्वामी जी द्वारा श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की ध्वजा भगत गिरी महजरा द्वारा चढ़ाई गई। शाम चार बजे अखाड़े पधारे हुए शंत महंतों की शोभा यात्रा आश्रम से यज्ञ शाला तक निकाली गई। शाम 7 बजे भूत भावन भोले नाथ की बरात गाजे बाजे के साथ आश्रम से यज्ञ शाला में प्रवेश हुई। वैदिक विद्वानो द्वारा स्वास्तिक वाचन किया गया। इसके बाद गुरू पूजन के बाद स्वामी जी द्वारा अमृत मय वाणी से भक्त जनों को आशीर्वाद वचन। अमोल सेवक संघ समिति द्वारा कन्या भोज, ब्राह्मण भोज, भोज के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। अमलेश्वर धाम में महां देव रुद्राभिषेक पूरी रात्रि शान्ति मांगलिक कार्य, एवं रात्रिकालीन में रामायण ,भजन, कीर्तन, एवं मनोरंजन के विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

Home / Umaria / शिव की निकली बारात, नगरवासी बने बाराती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.