scriptदुकान बंद लेकिन नंदलाल ने नेकी की दीवार में की सहभागिता | Shop closed but Nandlal participated in the wall of goodness | Patrika News

दुकान बंद लेकिन नंदलाल ने नेकी की दीवार में की सहभागिता

locationउमरियाPublished: Jun 07, 2021 05:24:13 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बढ़कर किया दान

Shop closed but Nandlal participated in the wall of goodness

Shop closed but Nandlal participated in the wall of goodness

उमरिया. अपने लिए तो सभी जीते है, लेकिन जो दूसरो की मदद करने के लिए जीता है, असल मे वही असली जीवन जीता है। परोपकार करने से जहां अपने मन को संतुष्टि प्राप्त होती है वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद, असहाय लोगो तक हमारें द्वारा की गई मदद पहुंच जाती है। यह कहना है नेकी की दीवार में कपडे दान करने वाले नंद लाल नामदेव का। जिला मुख्यालय के पुराना पड़ाव निवासी नंदलाल नामदेव पिता रमेश नामदेव 38 वर्ष जो पेशे से जनरल स्टोर के संचालक है उनके द्वारा जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैण्ड में 52 नग कपड़े नेकी की दीवार के संचालक हेमलाल को दान किए। दान किए कपड़ों में छोटे बच्चों के गर्म कपड़े, फ्राक, साडिय़ा, टी शर्ट एवं अन्य जरूरत की सामग्री है। इस अवसर पर रवि नामदेव भी उपस्थित रहे। नेकी की दीवार का संचालन करने वाले हेमलाल ने बताया कि नेकी की दीवार में जरूरत की सामग्री दान करने वालों का बकायदा रजिस्टर में नाम, पता इंट्री किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई इस नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदो तक मदद पहुंच रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो