scriptसाहब, नपा से डीजल का भुगतान दिला दीजिए | Sir, give the payment of diesel to Napa | Patrika News

साहब, नपा से डीजल का भुगतान दिला दीजिए

locationउमरियाPublished: Jul 18, 2018 06:19:28 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जनसुनवाई में आए कई आवेदन

Sir, give the payment of diesel to Napa

Sir, give the payment of diesel to Napa

उमरिया. संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में मंगलवार को जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे ने जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में वीवी फातमा ग्राम बचहा मानपुर ने भाईयों द्वारा धोखाधड़ी से कागज में हस्ताक्षर लेकर अराजी में हिस्सा नही देने, कमल सिंह ग्राम डिठौरी ने नक्सा तरमीम कराने, राधिका सिंह बिरसिंहुपर पाली ने बीएससी नर्सिंग करने हेतु सहायता दिलाने, विक्रम सिंह खलेसर ने अनाधिकृत रूप से बिल आने, बिसरती बाई सरपंच बरहटा ने शौचालय की सामग्री राशि 96000 रुपये रिकव्हरी माफ कराने, वर्षा पेट्रोलियम खलेसर तिराहा उमरिया ने नगर पालिका उमरिया से नवंबर 17 से मई 18 तक डीजल राशि 812529 रुपये दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह सुरेंद्र बघेल ग्राम कोडार ने गिरधारी बैगा, लक्षू, सुग्रीव, बनवारी, छोटेलाल, गज्जू, सुरेश, समय एवं अन्य बैगा जनों द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा करने, अनीता सोनी वार्ड नं. 12 ज्वालामुखी कालोनी उमरिया ने पुत्र विनोद सोनी द्वारा मकान में जबरन कब्जा कर अलग कर देने, राम मिलन कलार ग्राम बरहटा ने पीएम आवास दिलाने, खलील मोहम्मद ग्राम चिल्हारी ने नाली खुलवाने, पचइया, मुन्नी बाई अहीर, गिरमतिया लोढा ने जमीन से कब्जा हटवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
परेड की रिहर्सल आठ अगस्त से
उमरिया. स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने कलेक्टर माल सिंह की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। परेड के उपरांत शालेय छात्र-छात्राओ द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।परेड के लिए नवोदय विद्यालय का बैण्ड ग्रुप रहेगा। जिले में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के ऐसे छात्र जो प्रदेश की मेरिट मे आये हो उन्हें सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिये जायेगे। इसी प्रकार आईआईटी, लोक सेवा आयोग तथा विषेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। खेल कूद की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो और शहीदों की पत्नियों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए परेड का रिहर्सल स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में 8 अगस्त से सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो