scriptसामाजिक कार्यों ने दिलाया अजमत को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड | Social work gave Ajmat international award | Patrika News

सामाजिक कार्यों ने दिलाया अजमत को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

locationउमरियाPublished: Feb 16, 2020 05:31:28 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

अंतरराष्ट्रीय पर्पल अंबरेला अवार्ड से किया गया सम्मानित

Social work gave Ajmat international award

सामाजिक कार्यों ने दिलाया अजमत को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उमरिया. सर्वोदय दिवस के उपलक्ष्य में गांधीग्राम युनिवर्सिटी, मदुराई में आयोजित सर्वोदय सम्मेलन में युएसए की संस्था फ्रेंडली वाटर फोर वर्ड द्वारा अमेरिका के गांधीयन डॉ. डेविड अल्वर्ड व तमिलनाडु की मशहूर गांधीयन कृष्णअम्मा जगन्नाथन के हाथो बजमत को अंतरराष्ट्रीय पर्पल अंबरेला अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले 15 वर्षों से अजमत भाई सर्वोदय विचार के संगठन के साथ जुड़ कर लगातार समाजसेवी के रूप में कार्य करते है वर्तमान में राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक है और जिले के आकाशकोट में वर्षों से जल जंगल जमीन के अधिकार, बाल अधिकार, भोजन का अधिकार, महिला सशक्तीकरण व युवा नेतृत्व के सघन काम कर रहे है। आप पिछले 3 वर्ष से आकाशकोट मे पानी की उपलब्धता व साफ पानी सभी के लिए फ्रेंडली वाटर ओन वोर्ड के साथ मिलकर बायो सैंड वाटर फिल्टर की स्थापना करते है। जिससे समुदाय मे पानी के कारण होने वाली बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। जिससे गांव में कुपोषण जैसे कलंक को भी दूर किया जा सके। अजमत ने बताया कि आकाशकोट में पीने को पानी नहीं है और हम अलग अलग योजनों को उनके ऊपर थोपते है। योजना नीचे से आनी चाहिए जब कोई रास्ता बनता है। आप पिछले दिनों राजस्थान के जोधपुर का भ्रमण कर बारिश के पानी को कैसे एकत्र कर उपयोग में ला सकते है इसका प्रशिक्षण ले कर आय है और आगे जंगलो को अपना सेंटर बना कर पेयजल समस्या से मुक्तकरने की योजना बना रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो