scriptपुलिस अधीक्षक ने कहा थानो में फरियादियों के साथ होगा अच्छा सलूक | SP said that in the police station there will be a good deal with the | Patrika News

पुलिस अधीक्षक ने कहा थानो में फरियादियों के साथ होगा अच्छा सलूक

locationउमरियाPublished: Mar 11, 2019 12:24:18 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

महिला एवं अन्य दूसरे अपराधों पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता

SP said that in the police station there will be a good deal with the

पुलिस अधीक्षक ने कहा थानो में फरियादियों के साथ होगा अच्छा सलूक

उमरिया. जिले में महिला अपराधों एवं दूसरे अपराधों की रोकथाम के लिए आप सभी के सहयोग से बेहतर प्रयास किये जाने है। पुलिस को इन अपराधों पर अंकुश लगाने और अधिक संवेदनशील बनाया जायेगा। ये बात रविवार को नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। 2014 बैच के आईपीएस एवं नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ज्वाइनिंग के बाद आज पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के बेहतर प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को ज़रूरी निर्देश भी दिए गए है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा 2001 बेच की डीएसपी एवं नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी आर के शुक्ल, थाना प्रभारी उमरिया राकेश उइके सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान जिले में खनिज संपदा के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर भी चर्चा की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानों को कड़ाई से इस बाबत निर्देश दिए गए है। जल्द ही ऐसे मामलों में खनिज विभाग की सहमति से माफियाओं पर कड़ाई से कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने शराब माफियाओ पर भी सख्ती रखने की बात कही और अवैध पैकारी को पूरी तरह बंद करने पर जोर दिया है। थानों में आने वाले फरियादियो की सुविधा को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी और कहा कि सभी थानों में फरियादियो से मित्रवत सलूक रखने एवं उचित व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है। जिले में बढ़ते महिला अपराधों पर फोकस करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सभी थानों को महिला सम्बन्धी अपराधों को लेकर सेंसटिव होना पड़ेगा। इस सम्बंध में जल्द ही सभी थानों को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में भी छेड़छाड़ जैसे मामलों पर अंकुश लगाने कड़ाई से नजऱ रखने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के अलग अलग थानों में गंभीर अपराधों की पेंडेंसी कैसे और कब खत्म होगी साथ ही अनआइडेंटिफाइड मर्डर, अपहरण, दुष्कर्म जैसे ऐसे मामले जो अभी भी अनसुलझे है इन मामलों में कब तक पीडि़तो को न्याय मिल सकेगा इसे लेकर कोई बात नहीं की। हालांकि नवागत पुलिस अधीक्षक को लेकर ये माना जा रहा है कि बेस्ट पुलिसिंग की दिशा में जिले में सार्थक प्रयास होंगे। पीडि़त पक्ष को जल्द न्याय मिल सकेगा। देखना होगा आने वाले दिनों में अपराधियों में पुलिस की कितनी दहशत होती है या वह पहले की अपेक्षा ज्यादा बेफिक्र होते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो