scriptराज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता 18 मार्च को | State level Manas singing competition on 18 March | Patrika News

राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता 18 मार्च को

locationउमरियाPublished: Mar 02, 2021 08:34:49 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

विजेता मंडलियों को मिलेगा पुरस्कार

State level Manas singing competition on 18 March

State level Manas singing competition on 18 March

उमरिया. माँ बिरासिनी रामायण कमेटी पाली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बिरासिनी मन्दिर प्रांगण में राज्यस्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 18 मार्च से किया गया है। जिसका समापन 21 मार्च को पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को शाम 6 बजे उद्घाटन के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जाएगा। वही 21 मार्च को शाम 6 बजे से चयनित मानस मंडलियों को पुरुष्कार वितरण किये जाएंगे। बताया गया कि प्रतियोगिता में 40 किलोमीटर की दूरी से शामिल होने वाले मानस मंडलियों को आवागमन का किराया आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार 71 सौ रुपए द्वितीय पुरुस्कार 61 सौ रुपए तृतीय पुरुस्कार 51 सौ रुपए के साथ 6 मानस मंडलियों को विशेष पुरुस्कार 6 सौ 1 रुपए प्रदान किये जाएंगे। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल मानस मंडली के द्वारा निर्धारित प्रसंग की प्रस्तुति ही दी जाएगी इसमे फिल्मी तर्ज पर गाना वर्जित किया गया है। जानकारी के मुताबिक आयोजन के समापन अवसर के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित खैरागढ़ स्वरांजलि संगीत महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि माँ बिरासिनी रामायण कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन बीते 29 वर्षों से सफलता पूर्वक किया जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न मानस कमेटी शामिल होकर चार दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होते है जो वर्तमान परिदृश्य में अनोखा कार्य माना जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से विलुप्त होती प्रतिभाओं को भी अपने कला हुनर के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिलता है। मां बिरासिनी रामायण कमेटी ने इस अवसर पर सभी जन मानस से कार्यक्रम स्थल में शामिल होने की अपील की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो