scriptदो पालियों में हुई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा | State Service and State Forest Service Preliminary Examination held in | Patrika News

दो पालियों में हुई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

locationउमरियाPublished: Jul 25, 2021 11:34:34 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

प्रथम पाली में 1513 तथा द्वितीय पाली में 1505 परीक्षार्थियो ने दी परीक्षा

State Service and State Forest Service Preliminary Examination held in two shifts

State Service and State Forest Service Preliminary Examination held in two shifts

उमरिया. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को दो पाली मे संपन्न हुई। जिसमे ंपहली पाली में सुबह 10 बजे से तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.15 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई। जिला मुख्यालय में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। प्रथम पाली की परीक्षा में शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में 300 में 218 उपस्थित तथा 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय में 200 में से 153 उपस्थित , 47 अनुपस्थित,, शा. कन्या उमावि में 250 मे से 179 उपस्थित तथा 71 अनुपस्थित, शा. बालक उमावि में 250 मे से 181 उपस्थित तथा 69 अनुपस्थित, शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में 300 मे से 228 उपस्थित तथा 72 अनुपस्थित , महर्षि बावरा शिक्षा संस्थान में 200 मे से 150 उपस्थित तथा 50 अनुपस्थित, सेन्ट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 200 मे से 158 उपस्थित तथा 42 अनुपस्थित,, राबर्टसन कान्वेंट हाई स्कूल में 319 मे से 246 उपस्थित तथा 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कोविड 19 से संक्रमित परीक्षार्थियो कें लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। द्वितीय पाली की परीक्षा में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 300 में 217 उपस्थित तथा 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय में 200 में से 153 उपस्थित, 47 अनुपस्थित,, शा. कन्या उमावि में 250 मे से 179 उपस्थित तथा 71 अनुपस्थित, शा. बालक उमावि में 250 मे से 179 उपस्थित तथा 71 अनुपस्थित, शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में 300 मे से 226 उपस्थित तथा 74 अनुपस्थित , महर्षि बावरा शिक्षा संस्थान में 200 मे से 149 उपस्थित तथा 51 अनुपस्थित, सेन्ट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 200 मे से 157 उपस्थित तथा 43 अनुपस्थित, राबर्टसन कान्वेंट हाई स्कूल में 319 मे से 244 उपस्थित तथा 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में जूता, मोजा, एसेसरीज जैसे क्लचर, बक्कल, घडी, हाथ मे पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर मे पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मे पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, टोप , कीमती वस्तु , मोबाइल, लेपटाप आदि साथ मे ले जाना वर्जित रहा।
परीक्षा में शामिल हुये दिव्यांग अर्जुन
मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। इस मौके पर जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इन परीक्षार्थियों में दिव्यांग छात्र अर्जुन सिंह अपने ट्राई साइकिल से परीक्षा केंद्र कन्या विद्यालय पहुंचे और परीक्षा दी। बेहतर भविष्य की चाह में दिव्यांग अर्जुन सिंह का जज़्बा देख सभी ने उन्हें शुभकामना दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो