उमरिया

रेत भण्डारणों पर सख्ती, कलेक्टर के निर्देश पर ब्लाक की आईडी

रेत के अवैध उत्खनन व परिहवन की मिल रही थी शिकायत

उमरियाJul 18, 2019 / 12:03 pm

Ramashankar mishra

रेत भण्डारणों पर सख्ती, कलेक्टर के निर्देश पर ब्लाक की आईडी

उमरिया. जिले में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं व्यापार की लगातार शिकायतो के कारण जिला प्रशासन ने 18 रेत भण्डारणों की आई डी ब्लाक कर दी है। उल्लेखनीय है कि आत के अंक में पत्रिका में इस आशय की खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी मान सिंह बघेल ने बताया कि जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन , परिवहन , भण्डारण की प्राप्त शिकायतों के आधार पर खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत खनिज रेत की 18 भण्डारण सह व्यापारिक अनुज्ञा क्षेत्रो की आकस्मिक जांच की गई। जांच में तहसील मानपुर, चंदिया, नौरोजााबद अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत खनिज रेत की 18 भण्डारण सह व्यापारिक अनुज्ञप्ति क्षेत्रो में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अनुज्ञाधारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि अनुज्ञा धारक के विरूद्ध प्रारंभिक कार्यवाही कर विभाग के ई खनिज पोर्टल पर संबंधित अनुज्ञाधारक को स्वीकृत भण्डारण हेतु जारी आई डी को कारण बताओ नोटिस के समाधान होने तक ब्लाक किया गया है। उक्त अवधि में भण्डारण अनुज्ञानधारक खनिज रेत परिवहन हेतु ईटीपी नही काट सकेगे। भण्डारण अनुज्ञा क्षेत्र से खनिज की आवक एवं जावक पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह गत दिवस खनिज विभाग द्वारा तहसील मानपुर अंतर्गत खनिज रेत की स्वीकृत भण्डारण सह व्यापारिक अनुज्ञप्ति क्षेत्रों का मुआयना किया गया। जिसमें लगातार अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।

Home / Umaria / रेत भण्डारणों पर सख्ती, कलेक्टर के निर्देश पर ब्लाक की आईडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.