scriptStudents explained the importance of environment by making rangoli and | रंगोली और पोस्टर बनाकर विद्यार्थियों ने समझाया पर्यावरण का महत्व | Patrika News

रंगोली और पोस्टर बनाकर विद्यार्थियों ने समझाया पर्यावरण का महत्व

locationउमरियाPublished: Jun 07, 2023 04:27:22 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता अभियान की कार्यशाला आयोजित

Students explained the importance of environment by making rangoli and poster
Students explained the importance of environment by making rangoli and poster

उमरिया. शासकीय आदर्श महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मिशन लाइफ के तहत स्वस्थ जीवन शैली अपनाना विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखें । छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग के माध्यम से पर्यावरण का महत्व बताया।
उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. परमानंद तिवारी सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय अनूपपुर महाविद्यालय ने स्वस्थ जीवन, स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ देश, स्वस्थ समाज के लिए अध्यात्म एवं सनातन धर्म को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही। मुख्य अतिथि मोहित सूद डीएफओ उमरिया ने भारत सरकार के मिशन लाइफ के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात रखी। पर्यावरण सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लेते हुए पर्यावरण शपथ का वाचन मोहित सूद द्वारा सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को कराया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. पांडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में चलाए जाने वाले अभियान वैज्ञानिक चक्र के प्रभाव से जीवन चक्र को चलाए जाने की बात की। कार्यक्रम की रूपरेखा मिशन लाइफ के निर्देश, राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय विषय को अत्यंत सरल भाषा में सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों के सामने प्रवर्तन का कार्य राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक राजीव तिवारी द्वारा किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.