scriptछात्रों ने सांकेतिक रूप से किया जन-गण-मन का गायन | Students singing has symbolically Jana Gana Mana | Patrika News

छात्रों ने सांकेतिक रूप से किया जन-गण-मन का गायन

locationउमरियाPublished: Oct 19, 2019 10:10:13 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

सीडब्ल्यूएसएन एवं निराश्रित छात्रावास के बच्चों से मिलकर कलेक्टर हुए भाव विभोर

Students singing has symbolically Jana Gana Mana

छात्रों ने सांकेतिक रूप से किया जन-गण-मन का गायन

उमरिया. विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए बनाए गए सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास तथा निराश्रित एवं अनाथ बच्चो हेतु संचालित निराश्रित छात्रावास का कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की प्रतिभा एवं अनुशासन को देखकर भाव विभोर हो गये। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान विशेष आवश्यकता वाले छात्रावास के सभी विद्यार्थी ट्रैक सूट मे मिले। बच्चो के रहने, खाने तथा छात्रावास की साफ सफाई उत्तम पाई गई। कलेक्टर ने विद्यार्थियों ने ब्रेल लिपि तथा सांकेतिक भाषा में अंग्रेजी वर्णमाला एवं गिनती पढ़ाकर देखी। विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक इस कार्य को अंजाम दिया। इसी तरह बच्चों द्वारा सांकेतिक रूप से जन गण मन का गायन किया गया। छात्रावास के अधीक्षक ने बताया कि इनमें से कई छात्र गायन, ढोलक वादन, हारमोनियम वादन तथा तबला वादन करते हैं। बच्चों की संगीत की एक टीम बनाई गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास भवन की पुताई तथा बगल से बह रहे नाले की सुरक्षा संबंधी व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए झूला भी उपलब्ध कराने को कहा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने निराश्रित बच्चों हेतु संचालित छात्रावास का निरीक्षण किया। बताया गया कि इस छात्रावास में 50 विद्यार्थी रहते है। निरीक्षण के समय सभी विद्यार्थी पढते हुए पाए गए। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां, एपीसी सुशील मिश्रा तथा कुबेर शरण द्विवेदी, स्टेनो कलेक्टर चंद्रकांत बलाडी, छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो