अचानक बदला मौसम बारिश के साथ गिरे ओले, देखें वीडियो
ओलो ने किसानों की बढ़ा दी है चिंता

उमरिया। जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी धूप को कभी छांव का सिलसिला पूरा दिन चलता रहा। इसके साथ ही बूंदा-बांदी का दौर भी चलता रहा। वहीं देर शाम उमरिया जिले के नौरोजाबाद में अचानक तेजी से मौसम बदला और जोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश की बूंदो के साथ करीब 1 इंच के ओले आसमान से गिरे। ओले गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने ओले को समेटकर टब में रख लिया। करीब 15 मिनट तक लगातार ओले गिरे और नगर के वार्डों में पानी भर गया। ओले गिरते ही छोटे-छोटे बच्चे उछल कूद करने लगे। देर शाम हुई बारिश व ओले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओले गिरने की वजह से फसल को नुकशान पहुंचने की संभावना है। स्थानीय किसानों की माने तो ओले गिरने की वजह से चना मटर गेहूं को नुकसान होगा। किसान उमेश पटैल ने कहा कि ओला गिरने से मटर एवं गेहूं को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज